A
Hindi News पैसा ऑटो 21 सितंबर को लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी नेक्सन, कीमत 6 से 9 लाख रहने का है अनुमान

21 सितंबर को लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी नेक्सन, कीमत 6 से 9 लाख रहने का है अनुमान

टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन लॉन्चिंग के लिए तैयार है। प्राप्‍त जानकारियों के अनुसार, इसे 21 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

21 सितंबर को लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी नेक्सन, कीमत 6 से 9 लाख रहने का है अनुमान- India TV Paisa 21 सितंबर को लॉन्‍च होगी टाटा की कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी नेक्सन, कीमत 6 से 9 लाख रहने का है अनुमान

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स की पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सन लॉन्चिंग के लिए तैयार है। प्राप्‍त जानकारियों के अनुसार, इसे 21 सितंबर को भारत में लॉन्च किया जाएगा। नेक्सन की ऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे 11 हजार रूपए में बुक किया जा सकता है। इसकी कीमत 6 लाख रुपए से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें : इलेक्ट्रिक स्‍कूटर पेश करने की तैयारी में टीवीएस, अगले साल ऑटो एक्‍सपो में हो सकता है लॉन्‍च

टाटा मोटर्स के अनुसार नेक्सन एसयूवी को देश के करीब 650 आउटलेट पर डिसप्‍ले किया जाएगा। यह चार वैरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी और एक्सजेड प्लस में आएगी। इन्हीं चार वैरिएंट में टाटा की टियागो, टिगॉर और हेक्सा भी आती हैं।

टाटा नेक्सन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का रेवोट्रोन इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क देगा। डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर का रेवोटॉर्क इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। आने वाले समय में नेक्सन में 6-स्पीड ऑटोमैटैड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) का विकल्प भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : फॉक्‍सवैगन ने उतारे Polo और Ameo के एनिवर्सिरी एडिशन, ये हैं इसकी कीमत और फीचर्स

स्रोत : cardekho.com

Latest Business News