A
Hindi News पैसा ऑटो टाटा मोटर्स इस साल लॉन्‍च करेगा अपनी दमदार SUV नेक्‍सन, कंपनी ने जारी की इसकी बेमिसाल खूबियां

टाटा मोटर्स इस साल लॉन्‍च करेगा अपनी दमदार SUV नेक्‍सन, कंपनी ने जारी की इसकी बेमिसाल खूबियां

टियागो, टिगोर और हैक्‍सा के बाद अब टाटा मोटर्स बाजार में नए धमाके के साथ तैयार है। टाटा मोटर्स जल्‍द ही भारत में अपनी एसयूवी नेक्सन उतारने की तैयारी में है।

टाटा मोटर्स इस साल लॉन्‍च करेगा अपनी दमदार SUV नेक्‍सन, कंपनी ने जारी की इसकी बेमिसाल खूबियां- India TV Paisa टाटा मोटर्स इस साल लॉन्‍च करेगा अपनी दमदार SUV नेक्‍सन, कंपनी ने जारी की इसकी बेमिसाल खूबियां

नई दिल्‍ली। टियागो, टिगोर और हैक्‍सा के बाद अब टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में नए धमाके के साथ तैयार है। टाटा मोटर्स जल्‍द ही भारत में अपनी एसयूवी नेक्सन उतारने की तैयारी में है। टाटा मोटर्स ने नेक्‍सन को लेकर कई जानकारियां भी शेयर की हैं। माना जा रहा है कि इस साल फेस्टिवल सीजन के दौरान कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में उतार सकती है। इस नई एसयूवी को टाटा मोटर्स के पुणे प्‍लांट में ही डिजाइन किया गया है।

टाटा मोटर्स ने नेक्सन के नाम को लेकर भी तस्‍वीर साफ की है। कंपनी के मुताबिक नेक्‍सन ‘नेक्स्ट-ऑन’ का ही शॉर्ट फोर्म है। यह कंपनी द्वारा तेजी से बदलती तकनीक का प्रदर्शन करती है। टाटा मोटर्स ने पहली बार 2014 के ऑटो शो में इसका कॉन्‍सेप्ट मॉडल पेश किया था। जिसके बाद पिछले साल ऑटोएक्‍सपो में भी इस कार को पेश किया गया था। टाटा मोटर्स ने नेक्‍सन के लिए दो नए इंजन विकसित किए हैं। इसमें पहला है रेवोट्रॉन सीरीज का 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन, वहीं दूसरा है रेवोटॉर्क सीरीज का 1.5 लीटर डीजल इंजन। कंपनी ने इस एसयूवी की फ्यूल एफिशिएंसी, पफोर्मेंस के बारे में भी जानकारी उपलब्‍ध कराई है।

इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्‍हीकल बिजनेस के प्रेसिडेंट मयंक पारीक ने कहा कि नेक्‍सन टाटा मोटर्स की अगली शानदार पेशकश है। कंपनी ने ऑटोएक्‍सपर्ट के साथ इस क्षेत्र के विभिन्‍न लोगों से मिले रिस्‍पॉन्‍स के आधार पर इस प्रोडक्‍ट को तैयार किया है। हमें पूरी उम्‍मीद है कि यह नई कार लोगों को ड्राइविंग का बेजोड़ अनुभव देगी।

टाटा मोटर्स के मुताबिक नेक्सन में टाटा के एकदम नए रेवोट्रॉन और रेवोटॉर्क टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और डीज़ल इंजन मिलेंगे। दोनों इंजन नए 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे।

Revotorq – 1.5L Diesel engine:

  • 1496cc Engine
  • 4 Cylinder
  • Maximum Power of 110 ps @ 3750 rpm
  • Maximum Torque of 260 Nm @ 1500-2750 rpm

Revotron – 1.2L Turbocharged Petrol engine:

  • 1198cc Engine
  • 3 Cylinder
  • Maximum Power of 110 ps @ 5000 rpm
  • Maximum Torque of 170 Nm @ 2000-4000 rpm

Transmission:

  • TA6300 synchromesh with overdrive
  • No of gears: 6 forward + 1 reverse

Latest Business News