A
Hindi News पैसा ऑटो Upcoming: 2016 में लॉन्‍च होंगे ये टॉप 10 स्कूटर, जानिए क्‍या हैं स्‍पेसिफि‍केशन

Upcoming: 2016 में लॉन्‍च होंगे ये टॉप 10 स्कूटर, जानिए क्‍या हैं स्‍पेसिफि‍केशन

हम आपको यहां बताते हैं उन टॉप 10 स्‍कूटर्स और उनके स्‍पेसीफि‍केशन के बारे में जो 2016 में लॉन्‍च होंगे।

Upcoming: 2016 में लॉन्‍च होंगे ये टॉप 10 स्कूटर, जानिए क्‍या हैं स्‍पेसिफि‍केशन- India TV Paisa Upcoming: 2016 में लॉन्‍च होंगे ये टॉप 10 स्कूटर, जानिए क्‍या हैं स्‍पेसिफि‍केशन

नई दिल्‍ली। साल 2016 ऑटो मोबाइल इंडस्‍ट्री के लिए खास माना जा रहा है। ऐसे में टू-व्हीलर्स बाजार के भी अच्छा रहने की उम्मीद है। 2016 में कई कंपनियों ने अपने नए स्कूटर बाजार में पेश करने की तैयारी की है। आइए हम आपको यहां बताते हैं उन टॉप 10 स्‍कूटर्स और उनके स्‍पेसिफि‍केशन के बारे में जो 2016 में लॉन्च होंगे।

Mahindra Gusto 125

Mahindra Gusto, जिसकी पावर 109.6सीसी है, की बाजार में अच्‍छी पकड़ है। इस साल Gusto का पावरफुल वर्ज़न बाजार में आने वाला है। कंपनी जल्द ही 125cc इंजन वाली Gusto को बाजार में लॉन्‍च करेगी। हालांकि, नई Mahindra Gusto की लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया जाएगा लेकिन नए स्कूटर में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, Gusto में हाइट-एडजस्टेबल सीट, रिमोट फ्लिप की, गाइड-मी-होम लाइट और ईजी टू लोकेट बटन को स्टैंडर्ड रखा गया है।

तस्वीरों में टॉप 10 टॉप 10 स्‍कूटर्स और उनके स्‍पेसीफि‍केशन

UPCOMING 2016 SCOOTERS

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Honda PCX 150

Honda भी इस साल PCX-150 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस स्कूटर में 153cc का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। इस स्कूटर को 2016 में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। ये ऐसा स्कूटर है जो आम कम्यूटर बाइक से ज्यादा पावरफुल है। इस स्कूटर में 153cc, लिक्विड कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है। साथ ही 31mm का फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और 220mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक लगाया गया है, जो राइडर को ज्यादा कॉन्फिडेंस देता है। बताया जा रहा है कि Honda PCX 150 के साथ कंपनी Honda Activa 150 को भी ला सकती है, जिसमें इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Hero ZIR

Hero भी इस साल एक पावरफुल स्कूटर लेकर आ रही है। Hero ZIR का बाज़ार में मुकबाला इसी साल लॉन्च हो रही Honda PCX 150 से होगा। Hero ZIR दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस स्कूटर में 157cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है, जो 13.8 बीएचपी की ताकत और 12.7Nm का टॉर्क देगा। स्कूटर में यूरोपियन स्टाइल स्टेप सीट, डुअल प्रोजेक्टर हैडलैंप, डे-टाइम रनिंग लाइट, फ्रंट प्रोटेक्शन स्क्रीन, LED ब्लिंकर्स और टेल लैंप जैसे कई फीचर्स लगाए गए हैं।

Honda Lead 125

PCX 150 के अलावा इस साल 125cc सेगमेंट में Honda Lead 125 भी लॉन्च होगा। इस स्कूटर में 125cc, सिंगल सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा, जो 11.33 बीएचपी की ताकत देगा। ये 125cc स्कूटर Honda के ‘HET’ टेक्नोलॉजी पर तैयार किया गया है, जो माइलेज को बेहतर बनाता है। Honda Lead 125 फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से लैस होगा।

Yamaha Nozza

Yamaha Nozza को भी इसी साल भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। दिखने में ये स्कूटर Yamaha Fascino की तरह ही है। Yamaha Nozza में 113cc का इंजन लगाया गया है, जो 7.24 बीएचपी की ताकत और 7.6Nm का टॉर्क देता है। Yamaha Fascino का नाम नवंबर 2015 में टॉप सेलिंग स्कूटर में शुमार था, इसलिए Yamaha Nozza से भी कंपनी को काफी उम्मीदें हैं।

Peugeot Satelis 125

बताया जा रहा है कि Peugeot इस साल तीन स्कूटर भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसमें Peugeot Satelis 125 एक है। इस स्कूटर में ABS जैसे सेफ्टी फीचर भी मौजूद होंगे, साथ ही बेहतर विजिबिलिटी के लिए ऑप्टिकल लाइट भी लगाई जाएगी। इस स्कूटर में 125cc लिक्विड कूल्ड इंजन लगाया जाएगा, जो 14.75 बीएचपी की ताकत देगा। Peugeot Satelis 125 में डबल क्रेडल फ्रेम, 37mm टेलिस्कोपिक फोर्क्स और 14-इंच का व्हील लगा होगा।

Peugeot Django

Peugeot Django कंपनी की भारत में दूसरी पेशकश होगी। Peugeot Django 24 रंगों में उपलब्ध होगा, जिसे 11,800 अलग-अलग कॉम्बिनेशन में कस्टमाइज किया जा सकता है। Peugeot Django तीन इंजन ऑप्शन- 50cc, 125cc और 150cc में उपलब्ध होगा। इस स्कूटर में 125cc, एयर-कूल्ड इंजन लगा होगा, जो 10 बीएचपी की ताकत देगा। साथ ही स्कूटर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा।

Peugeot Speedfight 3

Peugeot Speedfight 3 कंपनी की भारत में तीसरी पेशकश होगी। इस स्कूटर में भी वही इंजन लगा होगा, जिसका इस्तेमाल Peugeot Django में किया जाएगा। ये स्कूटर सिर्फ स्टाइलिंग के मामले में Peugeot Django से थोड़ा अलग होगा।

Piaggio Liberty 125

Piaggio Liberty 125 सफल स्कूटरों में से एक है। इस स्कूटर में 124cc सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 10.2 बीएचपी की ताकत और 10.4Nm का टॉर्क देता है। Piaggio Liberty 125 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 240mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 140mm का रियर ड्रम ब्रेक लगा है

Piaggio Fly 125

Piaggio Fly 125 भारत में कंपनी की दूसरी पेशकश होगी। इस स्कूटर में 124cc का इंजन लगा होगा, जो 12 बीएचपी की ताकत और 10.7Nm का टॉर्क देता है। साथ ही स्कूटर में CVT ट्रांसमिशन भी लगा होगा।

Latest Business News