A
Hindi News पैसा ऑटो अप्रैल में सड़कों पर आएंगी ये 4 कारें

अप्रैल में सड़कों पर आएंगी ये 4 कारें

As Financial year starts in April, automaker in India Started to launch new vehicles. this month Tata, Toyota, Mahindra and Datsun will launch new models.

Welcome April: अप्रैल में लॉन्चिंग के लिए हो जाइए तैयार, इस महीने सड़कों पर आएंगी ये 4 कारें- India TV Paisa Welcome April: अप्रैल में लॉन्चिंग के लिए हो जाइए तैयार, इस महीने सड़कों पर आएंगी ये 4 कारें

नई दिल्‍ली। April के साथ ही नए फाइनेंशियल ईयर की शुरूआत हो गई है। नए साल के लिए कार कंपनियां भी पूरे जोश के साथ तैयार हैं। टाटा, डेटसन, टोयोटा और महिंद्रा जैसी दिग्‍गज कंपनियां इस महीने ग्राहकों के सामने नए मॉडल पेश करेगी। सबसे पहले 4 अप्रैल को महिंद्रा अपनी कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी क्‍वांटो को नए रूप में लॉन्‍च करेगी। इसके बाद टाटा भी 6 अप्रैल को अपनी नई हैचबैक कार टिआगो लॉन्‍च करेगी। इसके अलावा टोयोटा भी इनोवा का नया संस्‍करण पेश करने जा रही है। देश की सबसे ज्‍यादा बिकने वाली कार ऑल्‍टो से मुकाबले के लिए इस महीने डेटसन भी रेडीगो पेश करने जा रही है। इंडिया टीवी पैसा की ऑटो टीम रीडर्स के लिए April महीने में लॉन्‍च होने जा रही कारों और उनकी स्‍पेसिफिकेशन लेकर आई है। तो तैयार हो जाइए लॉन्चिंग से भरे अप्रैल महीने के लिए।

महिंद्रा लाएगा नुवोस्‍पोर्ट

भारत के ऑटो मार्केट में फिलहाल सबसे बड़ी होड़ कॉम्‍पेक्‍ट एसयूवी सेगमेंट पर कब्‍जे की है। इसे देखते हुए देश की सबसे बड़ी एसयूवी कंपनी महिंद्रा सब 4 मीटर सेगमेंट में अपनी पुरानी एसयूवी क्‍वांटो को नए अवतार में पेश करने जा रही है। महिंद्रा 4 अप्रैल को नई एसयूवी नुवोस्‍पोर्ट को लॉन्‍च करेगी। एक तरह से यह क्‍वांटो का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। कंपनी ने इस गाड़ी की आधिकारिक तस्वीरें भी जारी कर दी हैं। महिंद्रा नुवोस्पोर्ट के इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है। गाड़ी के इंजन और स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी लॉन्च के वक्त ही किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया जाएगा जिसे एएमटी (AMT) गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

टाटा मोटर्स पेश करेगी टिआगो

टाटा मोटर्स की नई हैचबैक कार TIAGO का इंतजार अब खत्‍म होने जा रहा है। कंपनी 6 अप्रैल को इस कार को लॉन्‍च करेगी। हालांकि इसकी बुकिंग 10 मार्च को ही शुरू हो चुकी है। कंपनी ने पहले इसका नाम जीका रखा था। लेकिन साउथ अमेरिकी देशों के जीका वायरस की चपेट में आने के बाद कंपनी ने फरवरी में इसका नाम बदलकर टिआगो(TIAGO)  कर दिया। हालांकि कंपनी ने इसकी कीमतों के बारे में खुलासा नहीं किया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 4.5 से 5.5 लाख रुपए के बीच हो सकती है। टाटा टियागो में 1.05 लीटर का 3 सिलिंडर वाला डीजल इंजन लगाया गया है, जिससे कार को 64 बीएचपी की शक्ति मिलेगी तथा 25 किमी प्रतिलीटर का माइलेज भी मिलेगा। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 3 सिलिंडर का 1.2 लीटर वाला रेवोट्रोन इंजन लगा है। पूरा इंजन एल्‍युमिनियम से बनाया गया है।

नए अवतार में आएगी टोयोटा इनोवा

टोयोटा अपनी एमयूवी इनोवा को अप्रैल के दौरान नए अवतार में पेश कर सकती है। इसे टोयटा इनोवा क्रिस्टा नाम दिया गया है। टोयोटा अपनी नई इनोवा क्रिस्टा को ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित कर चुकी है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा छह रंगों में उपलब्ध होगी। नई गाड़ी पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा प्रीमियम नज़र आती है। इस गाड़ी को कई नए फीचर्स से भी लैस किया गया है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 2 इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसमें एक 2.0-लीटर वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन और एक नया 2.4-लीटर जीडी डीज़ल इंजन शामिल है। गाड़ी में लगा पेट्रोल इंजन 137 बीएचपी का पावर और 183Nm का टॉर्क देता है वहीं, डीज़ल इंजन 147 बीएचपी का पावर और मैनुअल में 342Nm का टॉर्क और ऑटोमेटिक में 360Nm का टॉर्क देता है।

cars in April

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ऑल्‍टो से मुकाबले में उतरेगी रेडीगो

भारत में ऑल्‍टो की बादशाहत को टक्‍कर देने के लिए डेटसन भारत में अब अपनी एक और नई कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे रेडीगो नाम दिया है। कंपनी की यह एंट्री लेवल हैचबैक कार है जिसे 14 अप्रैल को पेश किया जा रहा है। डेटसन ने इसे सबसे पहले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2014 शोकेस किया था। कार को सीएमएफ-ए प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। डेटसन रेडी गो कार में 800सीसी का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 5-स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन सिस्टम से जोड़ा किया गया है।

Latest Business News