A
Hindi News पैसा ऑटो इस साल बाजार में उतरेंगी ये तीन शानदार सेडान कारें, फीचर्स के मामले में हैं बेमिसाल

इस साल बाजार में उतरेंगी ये तीन शानदार सेडान कारें, फीचर्स के मामले में हैं बेमिसाल

इस साल नई कारें भारतीय सड़कों पर उतरीं, वहीं कई सेडान कारें लॉन्‍चिंग की कतार में हैं। इंडिया टीवी पैसा की टीम लेकर आई है 3 कारें तो सड़कों पर दस्‍तक देंगी।

Coming Soon: इस साल बाजार में उतरेंगी ये तीन शानदार सेडान कारें, फीचर्स के मामले में हैं बेमिसाल- India TV Paisa Coming Soon: इस साल बाजार में उतरेंगी ये तीन शानदार सेडान कारें, फीचर्स के मामले में हैं बेमिसाल

नई दिल्‍ली। भारत के कार बाजार में लक्‍जरी और कंफर्ट के बढ़ते चलन के चलते सेडान कारों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है। इस साल कई नई कारें भारतीय सड़कों पर उतरीं, वहीं साल के शेष 3 महीनों में भी कई कारें लॉन्‍चिंग की कतार में हैं। cardekho.com के साथ इंडिया टीवी पैसा की टीम लेकर आई है ऐसी ही 3 कारें तो भारतीय सड़कों पर दस्‍तक देंगी।

वोल्वो एस90

  • स्वीडिश कार कंपनी वोल्वो की फ्लैगशिप सेडान एस90 को साल के अंत तक देश में उतारा जाना है।
  • इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, मर्सिडीज़ ई-क्लास और ऑडी ए6 से होगा।
  • नई डिजायन थीम पर बनी एस90 देखने में काफी शार्प और आकर्षक है।
  • इसके आगे की तरफ वर्टिकल ब्लॉक वाली ग्रिल और थॉर हैमर डिजायन वाले एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं।
  • शानदार डिजायन के लिए इसे ‘प्रोडक्शन कार डिजायन ऑफ द ईयर’ अवॉर्ड भी मिला है।
  • केबिन में डैशबोर्ड पर बड़ी टचस्क्रीन दी गई है, जिस में कुछ म्यूजिक और एसी बटन मिलेंगे।
  • इसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन मिलेगा जो 228 पीएस की पावर और 470 एनएम का टॉर्क देगा।
  • यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।

तस्‍वीरों में देखिए लॉन्‍च होने वाली ये कारें

Sedan Amito and Volto accord

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

होंडा अकॉर्ड

  • भारत में काफी लोकप्रिय रही होंडा की यह प्रीमियम लग्ज़री सेडान जल्द ही दोबारा लौटने वाली है।
    नई होंडा अकॉर्ड का मुकाबला टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और नई स्कोडा सुपर्ब से होगा।
  • पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे पेट्रोल और हाइब्रिड अवतार में उतारा जाएगा।
  • इसमें 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी होगी।
  • इन दोनों की मिली-जुली ताकत 215 पीएस होगी।
  • कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक होगा।
  • कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि इसे काफी आक्रामक दाम पर उतारा जाएगा।

 फॉक्सवेगन एमियो डीज़ल

  • फॉक्सवेगन ने अपनी पहली ‘मेड इन इंडिया’ कॉम्पैक्ट सेडान एमियो का डीज़ल अवतार को उतारने जा रही है।
  • डीज़ल इंजन वाली एमियो सेडान को पहले 27 सितम्बर को लॉन्च किया जाना था लेकिन किन्हीं वजहों से इसकी लॉन्चिंग टल गई है।
  • उम्मीद है कि यह दिवाली के आस-पास लॉन्च होगी।
  • इसमें फॉक्सवेगन पोलो वाला 1.5 लीटर का टीडीआई डीज़ल इंजन मिलेगा।
  • जो 104 पीएस की पावर और 230 एनएम का टॉर्क देगा।
  • इसमें कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए गए हैं, जिनमें टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, चाइल्ड लॉक ग्लव बॉक्स, रेन-सेंसिंग वाइपर और क्रूज़ कंट्रोल शामिल है।

इन के अलावा स्कोडा भी रैपिड का नया अवतार उतारने वाली है। एमियो डीज़ल की तरह इसमें भी 1.5 लीटर का इंजन मिलेगा। यह स्कोडा की नई डिजायन थीम पर बनी होगी। इसी डिजायन पर कंपनी की मौजूदा ऑक्टाविया और सुपर्ब भी बनी हैं।

Source : cardekho.com

Latest Business News