A
Hindi News पैसा ऑटो Tata मार्च में लॉन्च कर सकती है Tiago का नया और अडवांस्ड वर्जन, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

Tata मार्च में लॉन्च कर सकती है Tiago का नया और अडवांस्ड वर्जन, जानें कीमत और फीचर्स के बारे में

देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata Motors मार्च में Tiago का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Tata मार्च में लॉन्च करेगी Tiago का ऑटोमैटिड मैन्युअल ट्रांसमिशन टेक्नॉलजी वर्जन, जानें कीमत और फीचर्स- India TV Paisa Tata मार्च में लॉन्च करेगी Tiago का ऑटोमैटिड मैन्युअल ट्रांसमिशन टेक्नॉलजी वर्जन, जानें कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Tata Motors मार्च में Tiago का नया वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टियागो के पेट्रोल वैरिअंट्स XT और XZ को ऑटोमैटिड मैन्युअल ट्रांसमिशन टेक्नॉलजी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं हुआ है। आपको बता दें कि कंपनी ने इसे 3.20 लाख रूपए की शुरूआती कीमत में उतारा था। वहीं, इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 5.54 लाख रुपए (एक्स शोरूम) तय की गई थी।

यह भी पढ़े: Tata Motors ला रही है हवा से चलने वाली कार, 70 रुपए में तय करेगी 200 किमी का सफर

और क्या होंगे फीचर्स

  • नई इंजन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वैरिअंट की बाकी खूबियां पिछली टियागो जैसी ही रहेंगी।
  • यह 84 बीएचपी का अधिकतम पावर व 112 एनएम का टॉर्क जेरनेट करता है।
  • एएमटी पेट्रोल व डीजल, दोनों वैरिअंट्स में दिया जाएगा।
  • एएमटी से लैस नई टियागो प्रतिद्वंद्वी सेलेरियो और ग्रैंड आई10 का मुकाबला करेगी।
  • टाटा मोटर्स अभी तक इस तकनीक को सिडान जेस्ट में ही दे रही थी, जो अब ग्राहकों को टियागो में भी मिलेगी।

यह भी पढ़े: Tata Motors ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक हाइब्रिड BUS, कीमत 1.6-2 करोड़ रुपए

तस्वीरों में देखिए टाटा टियागो की किन से है टक्कर

tata tiago competitors

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

टियागो में फिलहाल मिलते है ये फीचर्स

  • फीचर्स की बात करें तो टियागो में हारमन का कनेक्टनेक्स्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • हमरन का ये इंफोटेनमेंट सिस्‍टम यूएसबी, ऑक्स और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है।
  • इसके अलावा Tiago के केबिन में साउंड के लिए इसमें 8-स्पीकर्स दिए गए हैं।
  • Tiago में कूल्ड ग्लोव बॉक्स और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर भी दिए गए हैं।
  • सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: दुनिया में पहली बार उड़ने वाली कार की बिक्री हुई शुरू, 6.60 लाख रुपए में कर सकते हैं बुकिंग

टियागो को मिला है अच्छा रिस्पॉन्स

  • अप्रैल 2016 में लॉन्च होने के बाद टाटा टियागो ने जनवरी 2017 में 5,399 यूनिट्स बेचे।
  • लॉन्च से अब तक टियागो के कुल 46,139 यूनिट्स बिके हैं।
  • टाटा टियागो पेट्रोल एएमटी के अलावा टाटा टिगोर को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है।
  • यह कंपनी की टियागो और हेग्जा के बाद नई इमपैक्ट डिजाइन कार होगी।

Latest Business News