A
Hindi News पैसा ऑटो Toyota Fortuner की बिक्री का आंकड़ा एक लाख के पार, SUV सेगमेंट में बनी हुई है नंबर वन पर

Toyota Fortuner की बिक्री का आंकड़ा एक लाख के पार, SUV सेगमेंट में बनी हुई है नंबर वन पर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम SUV Fortuner की बिक्री का आंकड़ा घरेलू बाजार में एक लाख इकाई को पार कर गया है।

Toyota Fortuner की बिक्री का आंकड़ा एक लाख के पार, SUV सेगमेंट में बनी हुई है नंबर वन पर- India TV Paisa Toyota Fortuner की बिक्री का आंकड़ा एक लाख के पार, SUV सेगमेंट में बनी हुई है नंबर वन पर

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की प्रीमियम SUV Fortuner की बिक्री का आंकड़ा घरेलू बाजार में एक लाख इकाई को पार कर गया है। करीब आठ साल पहले कंपनी ने अपने इस मॉडल को देश की सड़कों पर उतारा था। कंपनी ने बयान में कहा कि 2009 में पेश की गई Fortuner अपने खंड में नंबर एक पर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : फेरारी की J50 खरीदने के लिए धनवान होना ही काफी नहीं, बाजार में आएंगी सिर्फ 10 कारें

कंपनी के निदेशक एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्‍स एवं मार्केटिंग) एन राजा ने कहा

ऐसे प्रतिस्पर्धी तथा प्रीमियम खंड में एक लाख ग्राहकों को सेवा देना हमारे लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्‍होंने कहा कि नई Fortuner को भी बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

राजा ने कहा, पेश किए जाने के पहले कुछ हफ्तों में इसके लिए 6,000 से अधिक बुकिंग ऑर्डर मिले हैं। पिछले महीने हमने Fortuner की करीब 2,000 इकाइयां बेची हैं। यह 2015 की समान अवधि से करीब 80 प्रतिशत की वृद्धि है। हाल ही में कंपनी ने 2016 Toyota Fortuner लॉन्‍च किया था।

तस्‍वीरों में देखिए फोर्ड की ड्राइवरलेस कार

ford driverless car

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Toyota की नई फॉर्च्यूनर इन बड़े फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 26-31 लाख रुपए

2016 Toyota Fortuner की खासियत

  • इंटीरियर को भी प्रीमियम लुक देने की पूरी कोशिश की गई है।
  • टोयोटा ने नई फॉर्च्यूनर के 6 वैरियंट्स लॉन्च किए हैं और सभी में 7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
  • सेफ्टी के लिहाज से यह एक अच्छा कदम कहा जा सकता है।
  • फीचर्स की बात करें तो इसमें एबीएस-ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, वीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, सिक्वेंशल एंड पैडल शिफ्टर्स, एलईडी हेड और
  • टेल लैंप्स जैसी फीचर्स मिलेंगे।
  • नैविगेशन से लैस टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कीलेस एंट्री, हिल स्टार्ट और डाउनहिल असिस्ट जैसे फीचर्स भी इसमें मिलेंगे।
  • यह गाड़ी 7 कलर ऑप्शंस के साथ मिलेगी, जिसमें से फैंटम ब्राउन और अवांत ग्रेड ब्रॉन्ज बिल्कुल नए कलर्स हैं।
  • 2.7 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ दो वैरियंट दिए गए हैं।
  • दोनों टू व्‍हील ड्राइव ऑप्शन के साथ हैं। एक मैनुअल और दूसरा ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है।
  • डीजल इंजन के साथ 4 वैरियंट्स दिए गए हैं। टू व्‍हील ड्राइव के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक का ऑप्शन है और फोर व्‍हील ड्राइव के साथ भी मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन है।

Latest Business News