A
Hindi News पैसा ऑटो TVS ने बंद किया 125cc बाइक Phoenix का प्रोडक्शन, सेल्स गिरने के बाद लिया फैसला

TVS ने बंद किया 125cc बाइक Phoenix का प्रोडक्शन, सेल्स गिरने के बाद लिया फैसला

टू-व्हीलर कंपनी TVS ने अपनी बाइक फीनिक्स (Phoenix) के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि सेल्स में लगातार आ रही गिरावट के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है।

TVS ने बंद किया 125cc बाइक Phoenix का प्रोडक्शन, सेल्स गिरने के बाद लिया फैसला- India TV Paisa TVS ने बंद किया 125cc बाइक Phoenix का प्रोडक्शन, सेल्स गिरने के बाद लिया फैसला

नई दिल्ली। टू-व्हीलर कंपनी TVS ने अपनी बाइक फीनिक्स (Phoenix) के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला लिया है। माना जा रहा है कि सेल्स में लगातार आ रही गिरावट के बाद कंपनी ने ये फैसला लिया है। TVS ने फीनिक्स को अक्टूबर 2012 में बाजार में उतारा था, जिसके बाद शुरुआती कुछ वक्त तक बाइक की अच्छी बिक्री हुई, लेकिन फिर घटती चली गई। टीवीएस ने इसे विक्टर के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया था।

चुनिंदा बाजारों में आगे भी होती रहेगी एक्सपोर्ट 

फीनिक्स को अब चुनिंदा बाजारों में एक्सपोर्ट के लिए ही बनाया जाएगा। बताया गया कि कंपनी को बाहर के बाजारों से फीनिक्स को लेकर बेहतर रेस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते अब टीवीएस का फोकस निर्यात पर ही रहेगा।यह भी पढ़े: TVS ने ऑटो हैडलैंप ऑन फीचर के साथ लॉन्च की नई BSIV स्टार सिटी प्लस, कीमत 44990 रुपए

125cc की पावर के साथ आती है बाइक

125 cc की फीनिक्स अधिकतम 10.84 बीएचपी का पावर व 10.80 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आने वाली यह बाइक 67 kmpl माइलेज का दावा करती है। बाजार में फीनिक्स का मुख्य मुकाबला होंडा स्टनर और हीरो इग्निटर से था।यह भी पढ़े: TVS ने लॉन्च किया नया BS-IV इंजन वाला Jupiter स्कूटर, कीमत 49,666 रुपए से शुरू

Latest Business News