A
Hindi News पैसा ऑटो ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरने की तैयारी में Xiaomi, लॉन्‍च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार

ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरने की तैयारी में Xiaomi, लॉन्‍च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार

चीन की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी Xiaomi स्‍मार्टफोन, गैजेट्स, एयर प्‍यूरिफायर जैसे प्रोडक्‍ट के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में कदम रखने जा रही है।

ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरने की तैयारी में Xiaomi, लॉन्‍च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार- India TV Paisa ऑटोमोबाइल मार्केट में उतरने की तैयारी में Xiaomi, लॉन्‍च कर सकती है इलेक्ट्रिक कार

नई दिल्‍ली। चीन की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी Xiaomi स्‍मार्टफोन, गैजेट्स, एयर प्‍यूरिफायर जैसे प्रोडक्‍ट के बाद अब ऑटोमोबाइल सेक्‍टर में कदम रखने जा रही है। ऑनलाइन गैजेट मैगजीन बीजीआर की खबर के मुताबिक Xiaomi जल्‍द ही इलेक्ट्रिक कार लॉन्‍च कर सकती है।

इसकी एक झलक चाइनीज वेबसाइट वाइबो पर एक टीजर के रूप में दिखाई दी है। इस टीजर से अनुमान लगाया जा सकता है कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन पेशकर सकती है। माना जा रहा है कि Xiaomi 2014 से इस प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही है।

तस्‍वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्‍क्रीन फोन

samsung dual screen phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चीन की सरकार की ओर से Xiaomi को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में उतरने की अनुमति भी मिल चुकी है। अपुष्‍ट खबरों के अनुसार कंपनी 12 दिसंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। हालांकि Xiaomi ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

वाइबो पर आए टीजर में गाड़ी के पहियों के निशान दिखाए गए हैं। जिसका मतलब साफ है कंपनी किसी वाहन को पेश करने वाली है। वहीं इस टीजर में इलेक्ट्रोनिक एंटी ब्रेकिंग सिस्टम ( ई-एबीएस) के होने की पुष्टी की गई है। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि कंपनी का यह प्रोडक्‍ट कार न होकर ई बाइक भी हो सकती है।

लेकिन Xiaomi के सीईओ ली जून के उस बयान को आधार बनाया जाए, जिसमें उन्‍होंने पिछले साल चाइना एं टरपर्नर फॉर्म की 15वीं वार्षिक बैठक में कहा था कि आने वाले 5 साल तक कंपनी किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल की लॉन्चिंग के बारे में नहीं सोच रही है।

बता दें कि इससे पहले Xiaomi एक इवेंट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च कर चुकी है। जिसे क्यूआईसाइकिल का नाम दिया गया। इस साइकिल को 2999 युआन (लगभग 30,699 रुपए) में लॉन्च किया गया था।

कार्बन फाइबर से बनाई गई इस साइकिल में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो इसे चलाएगा। इसके अलावा राइडर के पैडलिंग में मदद करने के लिए 250 वॉट 36वी का मोटर लगाया गया है। फुल चार्ज करने पर इस साइकिल को 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

Latest Business News