A
Hindi News पैसा ऑटो यामाहा ने लॉन्‍च की BS-VI YZF-R15 मोटरसाइकिल, कीमत 1.45 लाख रुपए से होगी शुरू

यामाहा ने लॉन्‍च की BS-VI YZF-R15 मोटरसाइकिल, कीमत 1.45 लाख रुपए से होगी शुरू

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा कि बीएस छह इंजन के साथ नया वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 भारत में संबंधित श्रेणी में काफी रोमांच पैदा करेगा।

Yamaha launches BS-VI compliant YZF-R15 bike, price starts at Rs 1.45 lakh- India TV Paisa Yamaha launches BS-VI compliant YZF-R15 bike, price starts at Rs 1.45 lakh

नई दिल्‍ली। इंडिया यामाहा मोटर (आईवाईएम) ने भारत चरण छह (बीएस-छह) अनुकूल मोटरसाइकिल वाईजेडएफ-आर15 का संस्करण 3.0 उतारा है। इस बाइक की दिल्ली शोरूम में कीमत 1.45 लाख रुपए से शुरू होती है। आईवाईएम ने बयान में कहा कि 155 सीसी की यह मोटरसाइकिल दिसंबर के तीसरे सप्ताह से देश में कंपनी की सभी डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।

वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 से पहले कंपनी इस साल नवंबर में बीएस छह अनुकूल मोटरसाइकिलें एफजेड एफआई (149 सीसी) और एफजेडएस एफआई (149 सीसी) उतार चुकी है। यह बाइक तीन रंगों में उपलब्ध होगी। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 1.45 लाख से 1.47 लाख रुपए है। नई मोटरसाइकिल में साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ स्विच, डुअल हॉर्न और पीछे रेडियल ट्यूबलेस टायर की खूबियां हैं।

यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन मोतोफुमी शितारा ने कहा कि बीएस छह इंजन के साथ नया वाईजेडएफ-आर15 संस्करण 3.0 भारत में संबंधित श्रेणी में काफी रोमांच पैदा करेगा।

Latest Business News