A
Hindi News पैसा ऑटो Atal setu toll tax : अटल सेतु से 2 घंटे का सफर हुआ 20 मिनट का, जानिए किस गाड़ी से कितना देना होगा टोल टैक्स

Atal setu toll tax : अटल सेतु से 2 घंटे का सफर हुआ 20 मिनट का, जानिए किस गाड़ी से कितना देना होगा टोल टैक्स

अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु का शुक्रवार को पीएम मोदी ने उद्घाटन कर दिया है। यह देश का सबसे लंबा संमु्द्री पुल है। पुल बनाने के लिए इंजीनियरों और मजदूरों ने समुद्री तल में करीब 47 मीटर तक खुदाई की है।

अटल सेतु टोल टैक्स- India TV Paisa Image Source : FILE अटल सेतु टोल टैक्स

पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल बिहारी वाजपेयी सेवारी-न्हावा शेवा अटल सेतु (Atal Setu) का उद्घाटन किया है। यह ब्रिज 17,840 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। साउथ मुंबई को नवी मुंबई में न्हावा-शेवा से जोड़ने वाले इस ब्रिज से 2 घंटे का सफर अब सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो रहा है। यह 6 लेन का ट्रांस-हार्बर पुल 21.8 किलोमीटर लंबा है। इसमें 16.5 किलोमीटर लंबा सी-लिंक है। इस ब्रिज के शुरू होने से मुंबई और पुणे के बीच का सफर भी छोटा हो गया है। आइए जानते हैं कि इस पुल से गुजरने के लिए आपको कितना टोल देना होगा।

अटल सेतु पर टोल टैक्स

अटल सेतु से गुजरने वाले लोगों को टोल टैक्स भरना होगा। अगर आप कार से सिंगल जर्नी करते हैं, तो आपको 250 रुपये टोल देना होगा, रिटर्न जर्नी के लिए आपको 375 रुपये देने होंगे। आप 625 रुपये में डेली पास बनवा सकते हैं। वहीं, मंथली पास 12,500 रुपये में बन जाएगा। मिनी बस के लिए सिंगल जर्नी टोल टैक्स 400 रुपये है। वहीं, रिटर्न जर्नी 600 रुपये, डेली पास 1000 रुपये और मंथली पास 20,000 रुपये का है। बस या 2 एक्सेल ट्रक इस सेतु से गुजरता है, तो सिंगल जर्नी टोल 830 रुपये, रिटर्न जर्नी टोल 1245 रुपये, डेली पास 2075 रुपये और मंथली पास 41,500 रुपये का है। एमएवी (3 एक्सेल) ट्रक के लिए सिंगल जर्नी टोल 905 रुपये, रिटर्न जर्नी 1360 रुपये, डेली पास 2265 रुपये और मंथली पास का शुल्क 45,250 रुपये है। 4 से 6 एक्सेल के एमएवी के लिए सिंगल जर्नी टोल 1300 रुपये, रिटर्न जर्नी टोल 1950 रुपये, डेली पास 3250 रुपये और मंथली पास 65,000 रुपये है। इसके अलावा, ओवरसाइज्ड व्हीकल के लिए सिंगल जर्नी टोल 1580 रुपये, रिटर्न जर्नी 2370 रुपये, डेली पास 3950 रुपये और मंथली पास 79,000 रुपये का है।

Image Source : fileअटल सेतु टोल टैक्स

समुद्र तल में 47 मीटर की खुदाई

यह ब्रिज मुंबई को मुंबई-गोवा हाईवे, वसई और विरार, नवी मुंबई और रायगढ़ जिले को भी जोड़ रहा है। इससे नवी मुंबई में कई नए प्रोजेक्ट्स आने की उम्मीद है। यह पुल समुद्र तल से 15 मीटर की ऊंचाई पर बना है। पुल बनाने के लिए इंजीनियरों और मजदूरों ने समुद्री तल में करीब 47 मीटर तक खुदाई की है। इस पुल को बनाने में 1,77,903 मीट्रिक टन स्टील और 5,04,253 मीट्रिक टन सीमेंट का इस्तेमाल हुआ है। इस पुल पर आप मोटर साइकिल, मोपेड, थ्री-व्हीलर, ऑटो, ट्रैक्टर नहीं चला सकते।

Latest Business News