A
Hindi News पैसा ऑटो Bajaj CT 125X: बजाज ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक, Honda Shine और Hero Splendor से दाम 15000 से ज्यादा कम

Bajaj CT 125X: बजाज ने लॉन्च की भारत की सबसे सस्ती 125cc बाइक, Honda Shine और Hero Splendor से दाम 15000 से ज्यादा कम

Bajaj CT 125X की बात की जाए तो इसका मुकाबले Honda Shine से है, जिसकी कीमत 77,378 से 81,378 रुपए के बीच है।

Bajaj CT 125X- India TV Paisa Image Source : FILE Bajaj CT 125X

Highlights

  • Bajaj ने CT 125X की कीमत 71,345 रुपये रखी है
  • यह भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती 125cc बाइक है
  • अभी तक CT सीरीज की बाइक 110cc इंजन के साथ आती है

Bajaj CT 125X: भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही ऑटोमोबाइल कंपनियां भी एक्टिव हो गई हैं। देश की अग्रणी दोपहिया कंपनी बजाज ने अपनी नई 125cc बाइक CT 125X को बाजार में उतार कर हंगामा मचा दिया है। बजाज ने अपनी सीटी सीरीज की बाइक को 125cc इंज के साथ उतारा है। यह भारतीय बाजार में मौजूद सबसे सस्ती 125cc बाइक है। कंपनी ने इसकी कीमत 71,345 रुपये रखी है, जो कि इस सेगमेंट की दूसरी मोटरसाइकिलों के मुकाबले करीब 15000 से ज्यादा कम है। 

बजाज ऑटो अभी तक CT सीरीज की बाइक को 110cc इंजन के साथ पेश कर रही थी। यह बजाज की किफायती बाइक रेंज है। 110cc और 125cc की बाइक में करीब 5000 रुपये का अंतर है। 

इन बाइक से है मुकाबला 

भारत का 125cc का बाजार सबसे ज्यादा हलचल में रहता है। लगभग सभी कंपनियों के प्रोडक्ट इस रेंज में आते हैं। बजाज की CT 125X  की बात की जाए तो इसका मुकाबले होंडा शाइन से है, जिसकी कीमत 77,378 से 81,378 रुपए के बीच है। इसके अलावा होंडा की दूसरी बाइक SP125 के दाम 82486 से 86486 रुपये के बीच हैं। वहीं इसी सेगमेंट में हीरो सुपर स्प्लेंडर की रेंज 77,500 से लेकर 81,400 रुपए के बीच है। वहीं इस सेगमेंट में TVS की राइडर बाइक है, जिसकी कीमत 85173 से 92 689 रुपये के बीच है।

बजाज CT 125X  की डिजाइन

बजाज ने CT 125X की डिजाइन काफी बेसिक है। बाइक में सामने की ओर गोल हेडलाइट मिलेंगी। इस पर आपको ट्रांसपेरेंट विंडशील्ड दी गई हैं। जिस पर DRL LED को सेट किया गया है। सामने की ओर सस्पेंशन को स्प्रिंग रबर से कवर किया गया है। बाइक के सस्पैंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में डुअल शॉक ऐब्जार्बर शामिल हैं। बाइक में हर जगह ब्लैक अलॉय का इस्तेमाल किया गया। जो इसे स्पोर्टी लुक देता है। बाइक को तीन ऑप्शन में पेश किया गया है - रेड डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक, ब्लू डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक और ग्रीन डिकल्स के साथ एबोनी ब्लैक।

बजाज CT 125X के फीचर्स

बाइक के फीचर्स की बात की जाए तो CT 125X में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। युवाओं को ध्यान में रखते हुए इसमें एक USB चार्जर भी दिया गया है। पावर के लिए, मोटरसाइकिल में 124.4cc का, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 10.9 PS की पावर और 11 न्यूटन मीर्ट का टार्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। बाइक 17 इंच के अलॉय व्हील पर 80/100-17 फ्रंट और 100/90-17 रियर ट्यूब लेस टायर के साथ चलती है।

Latest Business News