A
Hindi News पैसा ऑटो तस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत है BMW की X3, कंपनी ने भारत में की लॉन्च

तस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत है BMW की X3, कंपनी ने भारत में की लॉन्च

पेट्रोल से चलने वाले दो संस्करणों की कीमत 59.9 लाख रुपये और 65.9 लाख रुपये रखी गई है।

<p>तस्वीरों में देखिए...- India TV Paisa Image Source : BWM तस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत है BMW की X3, कंपनी ने भारत में  की लॉन्च

Highlights

  • बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स3 एसयूवी का नया एडिशन उतारा
  • इसकी कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है
  • डीजल से चलने वाले एडिशन को बाजार में बाद में उतारा जाएगा

नयी दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में एक्स3 एसयूवी का नया एडिशन बृहस्पतिवार को बाजार में उतारा। इसकी कीमत 59.9 लाख रुपये से शुरू होती है। 

Image Source : BMWतस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत है BMW की X3, कंपनी ने भारत में  की लॉन्च

कंपनी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि स्थानीय स्तर पर विनिर्मित इस मॉडल के पेट्रोल से चलने वाले दो संस्करणों की कीमत 59.9 लाख रुपये और 65.9 लाख रुपये रखी गई है। 

Image Source : BMWतस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत है BMW की X3, कंपनी ने भारत में  की लॉन्च

डीजल से चलने वाले संस्करण को बाजार में बाद में उतारा जाएगा। एक्स3 एक्सड्राइव30आई में दो लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन है। यह 6.6 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी सर्वाधिक रफ्तार 235 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Image Source : BMWतस्वीरों में देखिए कितनी खूबसूरत है BMW की X3, कंपनी ने भारत में  की लॉन्च

बीएमडब्ल्यू की बिक्री 34 प्रतिशत बढ़ी

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की वर्ष 2021 के दौरान भारत में बिक्री 34 प्रतिशत बढ़कर 8,876 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी की बिक्री में पिछले एक दशक के सबसे अधिक वृद्धि हुई है। कंपनी ने बीते वर्ष 8,236 बीएमडब्ल्यू इकाइयों और 640 मिनी इकाइयों की बिक्री की। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू मोटरराड ने इस दौरान 5,191 मोटरसाइकलों की बिक्री की। वाहन विनिर्माता कंपनी ने वर्ष 2020 के दौरान सभी वाहनों समेत 6,604 इकाइयों की बिक्री की थी।

Latest Business News