A
Hindi News पैसा ऑटो गर्मी की कड़ी धूप खराब कर सकती है आपकी कार? ये खास गैजेट्स बना देंगे Cool-Cool

गर्मी की कड़ी धूप खराब कर सकती है आपकी कार? ये खास गैजेट्स बना देंगे Cool-Cool

Car Cooling Gadgets in Summer : गर्मियों के दिनों में कार केबिन काफी ज्यादा गर्म हो जाती है, जिसकी वजह से कार चलाना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में कार को ठंडा रखे, तो इसके लिए आप कुछ गैजेट्स का प्रयोग कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन गैजेट्स के बारे में-

Car Cooling Gadgets in Summer- India TV Paisa Image Source : CANVA गर्मी के मौसम में कार को रखें कूल-कूल

Car Cooling Gadgets in Summer: अप्रैल-मई में कड़ी धूप की वजह से न सिर्फ आपकी स्किन और बाल खराब होते हैं, बल्कि इस तेज धूप का असर आपके कार पर भी होता है। तेज और चिलचिलाती गर्मी के कारण आपके कार का न सिर्फ बाहरी सतह गर्म हो जाता है, बल्कि इसकी वजह से केबिन का तापमान भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में कार चलाने में आपको परेशानी आ सकती है।  गर्मियों में कार के केबिन को ठंडा रखने के लिए हम लगातार घंटों AC ऑन करके रखते हैं, लेकिन लगातार AC चलने की वजह से आपके कार की इंजन भी पर दबाव पड़ता है। इसलिए कार के केबिन को ठंडा रखना के लिए लगातार लंबे समय तक AC चलाना बेहतर विकल्प नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे विकल्प बताएंगे, जिससे आप अपने कार को ठंडा रख सकते हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में कार को ठंडा रखने वाले कुछ गैजेट्स - 

कूल वेंटिलेशन फैन

कार को ठंडा रखने के लिए आप अपने कार में कूल वेंटिलेशन रख सकते हैं। इससे आपका कार का केबिन ठंडा रहेगा। इसका सोलर पैनल, बिल्ट-इन फैन को एनर्जी देने के लिए सूर्य की रोशनी का प्रयोग कर सकता है। कार में इसका प्रयोग करने के लिए पंखे के वेंट को कार की खिड़की के किनारे पर रखें और खिड़की बांद करके लॉक कर लें। इस वेंटिलेशन से कार में मौजूद गंध भी कम हो जाती है। 

कार सन शेड्स

गर्मियों में कार के केबिन को ठंडा रखने के लिए आप कार सन शेड्स का प्रयोग कर सकते हैं। यह उच्च घनत्व वाले पॉलिएस्टर कपड़े से तैयार किया गया होता है, जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इस सन शेड्स की मदद से सूर्य की हानिकारक किरणों से लगभग 99 प्रतिशत तक सुरक्षा मिलती है। साथ ही यह सूर्य की एनर्जी को लगभग 85 प्रतिशत तक रोकने में मदद कर सकता है। 

स्टीयरिंग व्हील कवर सन शेड

कार के स्टीयरिंग व्हील को सूर्य की किरणों से सुरक्षित रखने के लिए आप स्टीयरिंग व्हील कवर सन शेड का प्रयोग कर सकते हैं। धूप की वजह से स्टीयरिंग व्हील काफी ज्यादा गर्म हो जाती है, ऐसे में इस कवर को लगाने से आप सूर्य की किरणों से स्टीयरिंग व्हील को प्रोटेक्स कर सकते हैं। 

कूलिंग कार सीट कवर

कार में सबसे पहले हम सीट पर बैठते हैं। ऐसे में अगर गर्मियों में कार की शीट काफी गर्म हो, तो इसपर बैठना काफी मुश्किल हो जाता है। इस स्थिति से बचने के लिए आप अपने कार की शीट में कूलिंग सीट कवर लगाएं। इससे आपके कार की सीट ठंडी रहेगी, जिससे बैठना आसान रहेगा। 

Latest Business News