A
Hindi News पैसा ऑटो Honda City E HEV: होंडा सिटी ई: HEV हाइब्रिड कार हुई लॉन्च, 20 लाख से कम कीमत में मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज

Honda City E HEV: होंडा सिटी ई: HEV हाइब्रिड कार हुई लॉन्च, 20 लाख से कम कीमत में मिलेगा सबसे ज्यादा माइलेज

सिटी हाइब्रिड कार का मुकाबला वोक्स वैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वर्ना और मारुति सुजुकी सियाज के टॉप-स्पेक वर्जन से होगा।

<p>Honda City E HEV</p>- India TV Paisa Image Source : FILE Honda City E HEV

Honda City E HEV: होंडा कार्स इंडिया ने आज अपनी लोकप्रिय सेडान सिटी को हाइब्रिड अवतार में उतार दिया है। सिटी ई: HEV हाइब्रिड इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी से लैस उसकी पहली कार है। नई सिटी ई: HEV की कीमत 19.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। 

इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन से जुड़ा सेल्फ-चार्जिंग टू-मोटर हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जो 126 PS की पीक पावर और 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। सिटी हाइब्रिड कार का मुकाबला वोक्स वैगन वर्टस, स्कोडा स्लाविया, हुंडई वर्ना और मारुति सुजुकी सियाज के टॉप-स्पेक वर्जन से होगा।

पेट्रोल का बोझ होगा कम

कंपनी इस कार को देश की सबसे सस्ती हाइब्रिड सेडान के रूप में पेश कर रही है। हाइब्रिड होने के चलते इस कार को पेट्रोल कार की तरह तो चलाया ही जा सकता है, साथ ही ये पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार की तरह भी चल सकती है और हाइब्रिड मोड में यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पर साथ-साथ भी चल सकती है।

तीन ड्राइविंग मोड 

सिटी ई: HEV तीन ड्राइविंग मोड ईवी ड्राइव, हाइब्रिड ड्राइव और इंजन ड्राइव के साथ आती है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), क्रूज कंट्रोल, RDM, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम (LKAS) ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसी सेगमेंट-फर्स्ट एक्टिव सेफ्टी फीचर्स भी दे रही है। सिटी ई: HEV हाइब्रिड में 6 एयरबैग, ORVM-माउंटेड लेन-वॉच कैमरा, मल्टी-एंगल रियर-व्यू कैमरा, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है।

8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

सिटी ई: HEV पर इंटीरियर केबिन लेआउट एक समान रहता है, इसके अलावा नई सिटी 37 कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा, हाइब्रिड सेडान में एंबियंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक सनरूफ और होंडा कनेक्ट का अपडेटेड वर्जन अमेजन इको, गूगल असिस्टेंट और स्मार्टवॉच (iOS और एंड्रॉयड) इंटीग्रेशन मिलता है।

Latest Business News