A
Hindi News पैसा ऑटो KTM ने लॉन्च किया 250 एडवेंचर बाइक का 2022 एडिशन, सिर्फ 6300 रुपये में ला सकते हैं घर

KTM ने लॉन्च किया 250 एडवेंचर बाइक का 2022 एडिशन, सिर्फ 6300 रुपये में ला सकते हैं घर

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के देशभर में स्थित शोरूम में नई 2022 केटीएम 250 एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है।

<p>KTM ने लॉन्च किया 250...- India TV Paisa Image Source : KTM KTM ने लॉन्च किया 250 एडवेंचर बाइक का 2022 एडिशन, सिर्फ 6300 रुपये में ला सकते हैं घर

Highlights

  • केटीएम ने भारत में ‘केटीएम 250 एडवेंचर’ का 2022 एडिशन उतारा
  • शोरूम में नई 2022 केटीएम 250 एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है
  • केटीएम 250 एडवेंचर केटीएम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज; केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है

नयी दिल्ली। लग्जरी बाइक कंपनी केटीएम ने भारत में अपनी लोकप्रिय बाइक ‘केटीएम 250 एडवेंचर’ का 2022 एडिशन बुधवार को बाजार में उतार दिया है। बाइक की कीमत 2.35 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इस बाइक के साथ फाइनेंस स्कीम भी शुरू की है। इसके तहत आप 6300 रुपये की ईएमआई में इसे अपना बना सकते हैं। 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी के देशभर में स्थित शोरूम में नई 2022 केटीएम 250 एडवेंचर बाइक के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस बाइक में 248 सीसी का चार वॉल्व वाला एकल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है। 2022 केटीएम 250 एडवेंचर 2 नए रंगों में उपलब्ध है - केटीएम इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज; केटीएम फैक्ट्री रेसिंग ब्लू। 

जानिए कैसा है इंजन 

केटीएम 390 एडवेंचर के प्लेटफॉर्म पर निर्मित, यह केटीएम बाइक अपने आप में एक पावरहाउस है। यह अपने 248-सीसी अत्याधुनिक डीओएचसी चार-वाल्व सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ 30PS की पावर और 24 एनएम का टॉर्क देती है। 

Image Source : kTMKTM ने लॉन्च किया 250 एडवेंचर बाइक का 2022 एडिशन, सिर्फ 6300 रुपये में ला सकते हैं घर

डिजाइन और फीचर्स 

केटीएम की इस नई एडवेंचर बाइक को स्पोर्टी लुक और दमदार डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। इस बाइक में स्टील हैंडलबार्स, 19 इंच और 17 इंच के व्हील ऑप्शंस और H4 फ्रंट लाइट्स और LED टेललाइट्स भी देखने को मिलेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में ऑफ रोड ABS बटन के साथ LCD डिस्प्ले, कटिंग एज BYBRE ब्रेक्स, Bosch 9.1 MB 2-चैनल सिस्टम, पावर असिस्ट स्लिपर क्लच, इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।

केटीएम ने भारत में बेचीं 3 लाख मोटरसाइकिलें

बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) सुमीत नारंग ने कहा कि केटीएम 250 ऐसी मोटरसाइकिल है जो रोजाना आने जाने वालों के साथ-साथ लंबी दूरी के सफर के शौकीनों के लिए भी उपयुक्त है। केटीएम और बजाज ऑटो के बीच 12 साल से साझेदारी है। बजाज की केटीएम एजी में 48 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 2012 में भारत के बाजार में शुरुआत करने के साथ केटीएम यहां 3.1 लाख से ज्यादा बाइक बेच चुकी है और भारत उसके लिए सबसे बड़ा वैश्विक बाजार है

Latest Business News