A
Hindi News पैसा ऑटो छोटी जोत वाले किसानों के लिए महिंद्रा की शानदार पेशकश, 5.64 लाख रुपये में लॉन्च किया यह बेहतरीन टैक्टर

छोटी जोत वाले किसानों के लिए महिंद्रा की शानदार पेशकश, 5.64 लाख रुपये में लॉन्च किया यह बेहतरीन टैक्टर

दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 18,000 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था।

महिंद्रा टैक्टर- India TV Paisa Image Source : MAHINDRA महिंद्रा टैक्टर

देश के छोटी जोत वाले किसानों के लिए महिंद्रा ने शानदार टैक्टर पेश किया है। कंपनी ने कम कीमत में भारतीय किसानों के लिए आने वाले दिनो में 7 छोटे टैक्टर लाने का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, OJA 2127 की कीमत 5.64 लाख रुपये और OJA 3140 की कीमत 7.35 लाख रुपये रखी गई है। दक्षिण अफ्रीका की राजधानी, केप टाउन में, महिंद्रा ने ​किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 3 ओजेए प्लेटफॉर्म-सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और स्मॉल यूटिलिटी प्लेटफॉर्म पर नए ट्रैक्टरों को पेश किया। 

1200 करोड़ रुपये का निवेश किया 

कंपनी ने कहा कि उसने ट्रैक्टरों के लिए ओजेए प्लेटफॉर्म के विकास पर 1,200 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्लेटफॉर्म पर 20-70 एचपी क्षमता वाले उत्पाद बनाए जा सकते हैं। कंपनी का लक्ष्य नई रेंज के साथ विशेष रूप से भारत, अमेरिका और आसियान क्षेत्र में छोटी जोत वाले किसानों की जरूरतों को पूरा करना है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (कृषि उपकरण) हेमंत सिक्का ने कहा कि ओजेए ब्रांड बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी बढ़ाने के साथ नए बाजारों में प्रवेश करने में भी मदद करेगा। सिक्का ने कहा, ‘‘हम इस मंच के माध्यम से दुनिया के हर कोने में मौजूद रहेंगे। इससे 12 नए देशों के दरवाजे भी कंपनी के लिए खुलेंगे। इसके साथ हम हल्के वजन वाले वैश्विक ट्रैक्टर उद्योग के 25 प्रतिशत बाजार को लक्षित करने की स्थिति में होंगे।

निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अगले तीन वर्षों में ट्रैक्टर का निर्यात दोगुना करने का लक्ष्य हासिल करने की योजना के तहत छोटे आकार के ट्रैक्टर की एक नई श्रृंखला का अनावरण किया है। दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले वित्त वर्ष में लगभग 18,000 ट्रैक्टरों का निर्यात किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम तीन साल में अपने निर्यात के आंकड़े को दोगुना करना चाह रहे हैं। यह लक्ष्य हासिल करने में ओेजेए ट्रैक्टर प्रमुख रूप से मददगार होंगे।’’ महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मंगलवार को भारतीय बाजार के लिए सात उत्पाद पेश करने के साथ यहां तीन ओजेए प्लेटफॉर्म प्रदर्शित किए। उन्होंने कहा कि कंपनी ओजेए उत्पादों के साथ तीन प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों - भारत, आसियान और अमेरिका को लक्षित करने जा रही है। यह नई रेंज के साथ यूरोप और अफ्रीका के भौगोलिक क्षेत्रों को भी लक्षित करेगा। 

Latest Business News