A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki Grand Vitara: मा​रुति की नई SUV ग्रांड विटारा को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा, कल होगी लॉन्च

Maruti Suzuki Grand Vitara: मा​रुति की नई SUV ग्रांड विटारा को लेकर हुआ ये बड़ा खुलासा, कल होगी लॉन्च

कंपनी ग्रैंड विटारा को प्रीमियम एसयूवी मार्केट में उतारने जा रही है। यह अभी तक मारुति की सबसे महंगी कार होगी।

Maruti Grand Vitara- India TV Paisa Image Source : FILE Maruti Grand Vitara

Highlights

  • मारुति ग्रैंड विटारा को सुजुकी के AllGrip AWD सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा
  • मारुति विटारा की भारत में 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू
  • मारुति सुजुकी विटारा भारत में एस-क्रॉस एसयूवी को रिप्लेस करेगी

Maruti Suzuki Grand Vitara : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) एक महीने के भीतर दूसरी बार बड़े लॉन्च के लिए तैयार है। मारुति ने मशहूर सब कॉम्पेक्ट एसयूवी विटारा ब्रीजा से विटारा नाम को अलग कर दिया था। अब कंपनी ग्रांड विटारा (Maruti Grand Vitara) नाम से बुधवार 20 जुलाई को लॉन्च करेगी। 

कंपनी ग्रैंड विटारा को प्रीमियम एसयूवी मार्केट में उतारने जा रही है। यह अभी तक मारुति की सबसे महंगी कार होगी। लॉन्च से पहले कंपनी इस एसयूवी को कई बार टीज कर चुकी है। इस टीजर से पता चलता है कि विटारा में एलईडी हेडलैंप, शानदार टेललैंप और टर्न इंडिकेटर, प्रीमियम ग्रिल्स जैसे प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। 

मारुति विटारा में मिलेगा सबसे बड़ा सनरूफ

इस महीने आई मारुति की ब्रीजा सनरूफ वाली पहली एसयूवी थी। वहीं मारुति विटारा सेगमेंट के सबसे बड़ा सनरूफ पेश करेगी। इस सनरूफ के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लॉन्च में मिलेगी। इसके अलावा विटारा में फुल कलर डिस्प्ले, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर जैसा इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई खास स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी।

विटारा की लीक हुई खूबियां 

  • मारुति ग्रैंड विटारा को सुजुकी के AllGrip AWD सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा 
  • यह एसयूवी हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आने वाली है 
  • विटारा में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।
  • यह ब्रीजा की तरह ही माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा
  • विटारा का इंजन 101 बीएचपी की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा

11000 में बुकिंग

आपको बता दें कि मारुति विटारा की भारत में 11,000 रुपये टोकन अमाउंट पर बुकिंग शुरू हो चुकी है। मारुति सुजुकी विटारा भारत में एस-क्रॉस एसयूवी को रिप्लेस करेगी जिसकी सेल बीते कुछ वक्त से काफी कम हो गई थी।

Latest Business News