A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti Suzuki का मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 2,351 करोड़ हुआ, आय बढ़कर हुई 29,044 करोड़

Maruti Suzuki का मुनाफा दोगुना से अधिक बढ़कर 2,351 करोड़ हुआ, आय बढ़कर हुई 29,044 करोड़

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे। कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए मॉडल के लॉन्च पर जोर दे रही है।

मारुति जिम्मी- India TV Paisa Image Source : PTI मारुति जिम्मी

देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना से अधिक होकर 2,351.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,011.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,187.6 करोड़ रुपये रही थी। 

गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे। कंपनी अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नए मॉडल के लॉन्च पर जोर दे रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने ऑटो एक्सपो में एक इलेक्ट्रिक गाड़ी को शोकेस किया और दो एसयूवी को लॉन्च किया है।  बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,625 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

आईआईएफएल सिक्योरिटीज का लाभ 25 प्रतिशत घटा 

आईआईएफएल सिक्योरिटीज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 25 प्रतिशत गिरकर 64.2 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 86 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय भी छह प्रतिशत घटकर 347 करोड़ रुपये रह गई। एक साल पहले समान अवधि में यह 368 करोड़ रुपये रही थी। इसके अलावा आईआईएफएल के निदेशक मंडल ने इस वित्त वर्ष 2022-23 के लिए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा भी की है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड तिथि तीन फरवरी तय की है। 

Latest Business News