A
Hindi News पैसा ऑटो MG ने उतारी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार ‘कॉमेट’, खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

MG ने उतारी सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार ‘कॉमेट’, खरीदने के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत

चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एमजी मोटर ने कॉमेट के विकास में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह मॉडल कंपनी के गुजरात के हालोल कारखाने में बनाया जाएगा।

 ‘कॉमेट’- India TV Paisa Image Source : MG ‘कॉमेट’

वाहन कंपनी एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को अपना नया मॉडल ‘कॉमेट’ पेश किया है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 7.98 लाख रुपये है।

 

Image Source : File ‘कॉमेट’

कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) है। जेडएस ईवी के बाद कॉमेट कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन मॉडल है।

Image Source : File ‘कॉमेट’

एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव छाबा ने बयान में कहा, ‘‘कॉमेट ईवी सिर्फ एक कार नहीं उससे कहीं अधिक है। यह शहरों में आवाजाही के तरीके को बदलने के हमारे दृढ़ संकल्प को आगे बढ़ाती है।’’

Image Source : File ‘कॉमेट’

उन्होंने कहा कि कॉमेट ईवी को शुद्ध इलेक्ट्रिक जीएसईवी मंच पर तैयार किया गया है। चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एमजी मोटर ने कॉमेट के विकास में करीब 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह मॉडल कंपनी के गुजरात के हालोल कारखाने में बनाया जाएगा।

Latest Business News