A
Hindi News पैसा ऑटो सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में 200 अंक लुढ़का

सेंसेक्स 135 अंक चढ़कर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में 200 अंक लुढ़का

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो में तेजी थी, जबकि सोल में मध्य सत्र के सौदों में गिरावट देखी गई।

<p>सेंसेक्स </p>- India TV Paisa Image Source : PTI सेंसेक्स 

Highlights

  • आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक में तेजी
  • अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी में बिकवाली के संकेत
  • बैंकों द्वारा डॉलर की खरीदारी ने रुपया पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा जो कमजोरी का कारण बना

मुंबई। वैश्विक बाजारों में बड़े पैमाने पर सकारात्मक रुख के बीच आईटीसी, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 135 अंक से अधिक चढ़ गया। हालांकि, बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 200 अंक टूटा गया। इसी तरह निफ्टी 69.40 अंक टूटकर 18,238.70 अंक पर पहुंच गया। 

शुरुआती कारोबार में आईटीसी, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड और एक्सिस बैंक भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स और एचडीएफसी लाल निशान में थे। पिछले सत्र में सेंसेक्स 85.88 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 61,308.91 पर, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 52.35 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 18,308.10 पर बंद हुआ। अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, हांगकांग और तोक्यो में तेजी थी, जबकि सोल में मध्य सत्र के सौदों में गिरावट देखी गई। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.20 प्रतिशत बढ़कर 87.52 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 855.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटा 

मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते निवेशकों की भावनाएं प्रभावित होने से रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे टूटकर 74.43 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में सूस्ती और आयातकों की ओर से बैंकों द्वारा डॉलर की खरीदारी ने स्थानीय मुद्रा पर अतिरिक्त दबाव बनाया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.36 पर कमजोर खुला, और फिर टूटकर 74.43 तक आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 18 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 74.25 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 95.36 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.94 प्रतिशत बढ़कर 87.29 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 855.47 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

Latest Business News