A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति टाटा के बाद अब टोयोटा ने भी दिया झटका, एक जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी

मारुति टाटा के बाद अब टोयोटा ने भी दिया झटका, एक जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी

टोयोटा भारतीय बाजार में गलांज़ा, अर्बन क्रूसर, इन्नोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर जैसे वाहनों की बिक्री करती है।

<p>मारुति टाटा के बाद अब...- India TV Paisa Image Source : TOYOTA INDIA मारुति टाटा के बाद अब टोयोटा ने भी दिया झटका, एक जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाएगी 

Highlights

  • टोयोटा भी अपनी कार की कीमतों में वृद्धि करने जा रहा है
  • एक जनवरी, 2022 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी
  • मारुती , टाटा और हौंडा ने भी अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की

नयी दिल्ली। नई कार खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। मारुति के बाद अब टोयोटा भी अपनी कार की कीमतों में वृद्धि करने जा रहा है। वाहन विनिर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) एक जनवरी, 2022 से अपने सभी वाहनों की कीमतों में वृद्धि करेगी। कच्चे माल की कीमतों में उछाल के असर को कम करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। 

टोयोटा भारतीय बाजार में गलांज़ा, अर्बन क्रूसर, इन्नोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर जैसे वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा, ‘‘कच्चे माल समेत इनपुट लागत में लगातार वृद्धि के कारण वाहनों की कीमतों में बदलाव की आवश्यकता है। हमने हमारे ग्राहकों पर लागत वृद्धि के प्रभाव को कम से कम सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये हैं।’’ 

गौरतलब है कि टोयोटा के अलावा मारुती सुजुकी, टाटा मोटर्स और हौंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। इस्पात, तांबा और अल्युमीनियम जैसे जरुरी कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से कंपनियों ने अपने उत्पादों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है।

Latest Business News