A
Hindi News पैसा ऑटो भारतीय बाजार में लॉन्च हुई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक, कीमत जानकर आ जाएगा दिल

भारतीय बाजार में लॉन्च हुई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक, कीमत जानकर आ जाएगा दिल

ट्राइडेंट 660 में इस्तेमाल किए जाने वाले 660 cc ट्रिपल-सिलेंडर पावरट्रेन को ही टाइगर स्पोर्ट 660 में भी दिया गया है।

<p>Triumph  </p>- India TV Paisa Image Source : TRIUMPH Triumph  

Highlights

  • ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में पूर्ण रूप से नई टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक पेश की
  • मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है
  • टाइगर स्पोर्ट 660 कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 को टक्कर देगी

नयी दिल्ली। ब्रिटेन के प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रांड ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स ने भारत में पूर्ण रूप से नई टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक पेश की है। इस मोटरसाइकिल की शोरूम कीमत 8.95 लाख रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। कंपनी ने कहा कि उसने टाइगर स्पोर्ट 660 के साथ प्रीमियम मध्यम भार की एडवेंचर श्रेणी में प्रवेश किया है। 

टाइम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया के कारोबार प्रमुख शोएब फारूक ने कहा

यह एक लंबी यात्रा की सुविधा प्रदान करने वाली बाइक है। लंबी सुविधाजनक यात्रा की वजह से यह युवाओं की पसंदीदा बाइक बनेगी।

इंजन और पर्फोर्मेंस

ट्राइडेंट 660 में इस्तेमाल किए जाने वाले 660 cc ट्रिपल-सिलेंडर पावरट्रेन को ही टाइगर स्पोर्ट 660 में भी दिया गया है। यह इंजन 81 bhp का पावर और 64Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स और एक ऑप्शनल अप/डाउन क्विकशिफ्टर दिया गया है। 

कलर ऑप्शन 

यह भारत में तीन कलर ऑप्शन - ल्यूसर्न ब्लू और सैफायर ब्लैक, कोरोसी रेड और ग्रेफाइट, और एक न्यूनतम ग्रेफाइट और ब्लैक में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये सभी कलर ऑप्शन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में खरीदने के लिए पहले से ही उपलब्ध हैं।

भारत में किससे मुकाबला 

मिडिलवेट एडवेंचर टूरिंग बाइक के तौर पर पोजिशन किए जाने की वजह से, टाइगर स्पोर्ट 660 भारतीय बाजार में Kawasaki Versys 650 (कावासाकी वर्सेस 650) और Suzuki V-Storm 650 XT (सुजुकी वी-स्टॉर्म 650 एक्सटी) जैसी बाइक को टक्कर देगी। 

Latest Business News