A
Hindi News पैसा ऑटो माइलेज, परफॉर्मेंस और लुक्स, अगर आप भी चाहते हैं 7 लाख से कम में ड्रीम कार तो ये रहे विकल्प

माइलेज, परफॉर्मेंस और लुक्स, अगर आप भी चाहते हैं 7 लाख से कम में ड्रीम कार तो ये रहे विकल्प

अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आज हम आपको बताएंगे उन गाड़ियों के बारे में जिनकी कीमत 10 लाख रुपये से कम है। आइए जानते हैं उन गाड़ियों के बारे में।

Car in Budget- India TV Paisa Image Source : FREEPIK ये हैं बजट कार

Car in budget: बहुत से लोगों का सपना होता है कि उनका अपना एक घर और एक गाड़ी हो। हालांकि अधिकतर मिडिल क्लास परिवार एक अच्छी गाड़ी खरीदने से पहले बहुत सोचता है। इन कारण है बढ़ती महंगाई। जैसे जैसे महंगाई बढ़ रही है वैसे वैसे चीजों के दाम में भी इजाफा हो रहा है ऐसे में एक कार खरीदने के बारे में सोचने भर से व्यक्ति के पसीने छूटने लगते हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी गाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनकी प्राइस 10 लाख से कम है लेकिन आपके और परिवार के लिए सही हो सकती है। आइए एक नजर डालते हैं उन गाड़ियों पर जिन्हें अमूमन  व्यक्ति आराम से खरीद सकता है।
आइए शुरु करते हैं।–

 Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 VXi, Maruti Alto K10 लाइनअप का पेट्रोल वेरिएंट है और इसकी कीमत ₹ 5.00 लाख है। यह 24.39 kmpl का माइलेज देता है। यह VXi वैरिएंट 66 bhp पावर और 5500 rpm की अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने वाले इंजन के साथ आता है। Maruti Alto K10 VXi मैनुअल ट्रांसमिशन और 6 रंगों में उपलब्ध है जैसे ग्रेनाइट ग्रे, स्पीडी ब्लू, अर्थ गोल्ड, सिजलिंग रेड, सिल्की सिल्वर और सॉलिड व्हाइट।

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति एस-प्रेसो में 1 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन है। पेट्रोल इंजन 998 सीसी है जबकि सीएनजी इंजन 998 सीसी है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एस-प्रेसो का माइलेज 21.4 kmpl से 32.73 km/kg है। S-Presso एक 4 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3565mm, चौड़ाई 1520 और व्हीलबेस 2380 है। कीमत की बात करें तो S-Presso CNG की एक्स-शोरूम 5.24 लाख रुपये से शुरू होती है।

Maruti Suzuki WagonR

6.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ मारुति सुजुकी वैगनआर भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सीएनजी कार है। Maruti Wagon R में 2 पेट्रोल इंजन और 1 CNG इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन 998 सीसी और 1197 सीसी है जबकि सीएनजी इंजन 998 सीसी है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वैरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर वैगन आर का माइलेज 23.56 kmpl से 34.05 km/kg है। Wagon R एक 5 सीटर 4 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3655mm, चौड़ाई 1620mm और व्हीलबेस 2435 है।

Maruti Suzuki Celerio

मारुति सुजुकी सेलेरियो एक किलोग्राम सीएनजी में 35.60 किलोमीटर का माइलेज देने का दावा करती है। इसे पिछले साल बिल्कुल नए अवतार में लॉन्च किया गया था। अब इसमें कई नए फीचर मिलते हैं। कीमतों की बात करें तो Celerio CNG की शुरुआती कीमत 5.72 लाख रुपये है। 
 

Latest Business News