A
Hindi News पैसा बिज़नेस अक्‍टूबर में अटक सकते हैं आपके जरूरी कामकाज, त्‍योहारों के चलते 10 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

अक्‍टूबर में अटक सकते हैं आपके जरूरी कामकाज, त्‍योहारों के चलते 10 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

अक्‍टूबर में बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने के लिए आपको छुट्टियों का कैलेंडर जरूर साथ रखना होगा। छुट्टियों की भरमार के चलते बैंक 10 दिन बंद रहेंगे।

अक्‍टूबर में अटक सकते हैं आपके जरूरी कामकाज, त्‍योहारों के चलते 10 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी- India TV Paisa अक्‍टूबर में अटक सकते हैं आपके जरूरी कामकाज, त्‍योहारों के चलते 10 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

नई दिल्‍ली। अक्‍टूबर में बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने के लिए आपको छुट्टियों का कैलेंडर जरूर साथ रखना होगा। त्‍योहारी महीने में छुट्टियों की भरमार के चलते अक्‍टूबर में बैंक 10 दिन बंद रहेंगे। आपके लिए अक्‍टूबर में मुश्किलें इसलिए भी ज्‍यादा हैं क्‍योंकि इनमें से 5 छुट्टियां एक साथ ही हैं।

ऐसे में यदि दिवाली से पहले नई कार या घर खरीदना चाहते हैं और बैंक से लोन लेने की तैयारी है तो छुट्टियों की फेहरिस्‍त जरूर जांच लें। हालांकि आरबीआई के निर्देशों के चलते मुमकिन है कि एटीएम खाली हो जाने जैसी समस्‍या न आए।

फिक्‍स डिपॉजिट करवाने से पहले रखें इन 5 बातों का ख्‍याल, आपके बिना भी परिवार को मिल सकेगा पैसा

इन दिनों बैंक रहेंगे बंद

  • अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में लगातार पांच दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
  • ऐसा इसलिए क्‍योंकि 8 अक्‍टूबर को दूसरा शनिवार है।
  • इसके बाद 9 को रविवार और 10 और 11 को दशहरा की छुट्टी है।
  • वहीं इसके बाद 12 अक्टूबर को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी।
  • हालांकि 2 अक्‍टूबर को रविवार होने के चलते ग्राहकों को थोड़ी राहत अवश्‍य मिली है।
  • इसके अलावा दिवाली पर 30 और 31 अक्‍टूबर को भी बैंक में कामकाज नहीं होगा।
  • इस प्रकार महीने के रविवार एवं चौथा शनिवार जोड़कर बैंक कुल 10 दिन बंद रहेंगे।

बैंक फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट के साथ नहीं बनेंगे आप लखपति, निवेश के लिए अपनाने होंगे दूसरे तरीके

तस्वीरों की मदद से कीजिए असली-नकली नोट की पहचान

currency notes

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चैक क्लियरेंस में होगी मुश्किल

बैंक अधिकारी सोमेश कुमार के मुताबिक बैंकों में छुट्टी के चलते सबसे ज्‍यादा मुश्किल चैक के क्लियरेंस को लेकर देखने में मिल सकती है। हालांकि डिजिटल ट्रांजेक्‍शन में ग्राहकों को खास मुश्किल नहीं आएगी। लेकिन बैंक में रुपए जमा करने, बड़ी अमाउंड विड्रॉल करने या फिर लोन अप्रूवल जैसे काम अटक सकते हैं।

Latest Business News