A
Hindi News पैसा बिज़नेस देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस हैं फर्जी, सरकार ने धोखाधड़ी रोकने के लिए शुरू किया नया सिस्‍टम

देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस हैं फर्जी, सरकार ने धोखाधड़ी रोकने के लिए शुरू किया नया सिस्‍टम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। गडकरी ने कहा कि देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं।

देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस हैं फर्जी, सरकार ने धोखाधड़ी रोकने के लिए शुरू किया नया सिस्‍टम- India TV Paisa देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस हैं फर्जी, सरकार ने धोखाधड़ी रोकने के लिए शुरू किया नया सिस्‍टम

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। गडकरी ने कहा कि देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। इसे देखते हुए अब से ड्राइविंग लाइसेंस ई-गवर्नेंस के तहत इलेक्‍ट्रॉनिक तरीके से रजिस्‍टर्ड किए जाएंगे।

उन्‍होंने कहा कि अब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों के लिए यह भी अनिवार्य किया जाएगा कि किसी व्‍यक्ति द्वारा ड्राइविंग टेस्‍ट पास करने के तीन दिन के भीतर उसे लाइसेंस जारी कर दिया जाए। लाइसेंसधारी की जानकारी पूरे देश में ऑनलाइन उपलब्‍ध होगी ताकि वह कहीं भी फर्जी लाइसेंस न बनवा सके।

इसके अलावा अब से कोई भी व्‍यक्ति, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, बिना ड्राइविंग टेस्‍ट पास किए लाइसेंस नहीं बनवा सकेगा। गडकरी ने कहा कि अभी तक 28 ड्राइविंग परीक्षण केंद्र खोले जा चुके हैं और 2000 नए केंद्र और खोले जाएंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि यदि टेस्‍ट पास करने के तीन दिन के भीतर आरटीओ लाइसेंस जारी नहीं करता है तो आरटीओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगेगी।

इसके अलावा सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जा रहे हैं, जिससे पुलिसमैन की उपस्थिति को कम किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत मौत के लिए इंजीनियर्स जिम्‍मेदार हैं। रोड इंजीनियरिंग की गलत डिजाइन चिंता का विषय है।

Latest Business News