A
Hindi News पैसा बिज़नेस Lockdown के दौरान पोस्‍ट ऑफि‍स सेविंग बैंक के जरिये हुए 34 लाख लेनदेन, देशभर में पहुंचा रहा है जीवन रक्षक उपकरण

Lockdown के दौरान पोस्‍ट ऑफि‍स सेविंग बैंक के जरिये हुए 34 लाख लेनदेन, देशभर में पहुंचा रहा है जीवन रक्षक उपकरण

जरूरी डाक तथा वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल डाक घर केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कुछ अन्य सर्किल में काम कर रहे हैं।

34 lakh transactions effected via Post Office Savings Bank during lockdown- India TV Paisa 34 lakh transactions effected via Post Office Savings Bank during lockdown

नई दिल्‍ली। देश में कोरोना वायरस महामारी रोकने के लिए जारी राष्ट्रव्यापी प्रतिबंधों के दौरान 31 मार्च तक पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक (पीओएसबी) के जरिये 34 लाख तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये 6.5 लाख लेन-देन हुए हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलइन दवा कंपनी नेडमेड्स डॉट काम और ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने भी भारतीय डाक से औषधि और जरूरी सामानों को महानगरों तथा कुछ अन्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए संपर्क किया है।

डाक विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान 31 मार्च 2020 तक डाक घर बचत बैंक के जरिये 34 लाख तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) के जरिये 6.5 लाख लेनदेन हुए। इसके अलावा डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट समेत करीब 2 लाख चिट्ठी, पार्सल और मनी ऑर्डर भी पहुंचाए।

जरूरी डाक तथा वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल डाक घर केरल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कुछ अन्य सर्किल में काम कर रहे हैं। डाक विभाग विभिन्न संगठनों के आग्रह पर कार्गो एयरलाइन तथा अपना मेल मोटर नेटवर्क का उपयोग कर जीवन रक्षक उपकरण (वेंटिलेटर), कोरोना वायरस परीक्षण किट तथा अन्य चिकित्सा उपकरण एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा रहा है।

Latest Business News