A
Hindi News पैसा बिज़नेस Step By Step Guide : नोटबंदी के दौर में लोकप्रिय हो रहे हैं मोबाइल वॉलेट, जानिए कैसे करते हैं इनका इस्‍तेमाल

Step By Step Guide : नोटबंदी के दौर में लोकप्रिय हो रहे हैं मोबाइल वॉलेट, जानिए कैसे करते हैं इनका इस्‍तेमाल

नकदी की कमी के समय में लोग Freecharge, Paytm, Axis Bank का Axis Pay, ICICI Bank का Pockets जैसे मोबाइल वॉलेट का जबरदस्‍त तरीके से इस्‍तेमाल कर रहे हैं।

Step By Step Guide : नोटबंदी के दौर में लोकप्रिय हो रहे हैं मोबाइल वॉलेट, जानिए कैसे करते हैं इनका इस्‍तेमाल- India TV Paisa Step By Step Guide : नोटबंदी के दौर में लोकप्रिय हो रहे हैं मोबाइल वॉलेट, जानिए कैसे करते हैं इनका इस्‍तेमाल

नई दिल्‍ली। जब से सरकार ने 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट को अमान्‍य कर दिया है तब से मोबाइल वॉलेट काफी लोकप्रिय हो रहा है। नकदी की कमी के समय में लोग Freecharge, Paytm, Axis Bank का Axis Pay, ICICI Bank का Pockets जैसे मोबाइल वॉलेट का जबरदस्‍त तरीके से इस्‍तेमाल कर रहे हैं। आलम यह है कि भुजिया बेचने वाले, सड़क किनारे हेलमेट बेचने वाले और सब्‍जी या मछली बेचने वाले व्‍यापारी भी अपने यहां Paytm या दूसरे वॉलेट का बैनर टांग कर मोबाइल पेमेंट स्‍वीकार करने का सबूत दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि मोबाइल वॉलेट का इस्‍तेमाल कैसे करते हैं।

मोबाइल पर करनी होगी एप डाउनलोड

सभी प्रकार के वॉलेट के डेस्‍कटॉप वर्जन और मोबाइल एप उपलब्‍ध हैं। डेस्‍कटॉप वर्जन से आप ई-कॉमर्स या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। लेकिन दुकानों पर पेमेंट के लिए मोबाइल एप डाउनलोड करनी होगी। आप एंड्रॉयड प्‍लेस्‍टोर, एप्‍पल स्‍टोर या फिर विंडोज़ एप स्‍टोर पर जाकर इन्‍हें डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर अपना अकाउंट बनाना होगा।

तस्‍वीरों में देखिए कैसे छोटे-छोटे विक्रेता कर रहे हैं Paytm का इस्‍तेमाल

Paytm

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ऐसे जोड़ें अपने मोबाइल वॉलेट में पैसे

  • हम यहां Paytm का उदाहरण ले रहे हैं जो काफी प्रचलित है।
  • OTP से ऐप को एक्टिवेट करने के बाद Add Money पर जाएं।
  • यहां आप अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए Paytm खाते में पैसे जोड़ सकते हैं।
  • पैसे जोड़ने के बाद आपका एकाउंट मर्चेंट पेमेंट के लिए तैयार हो गया है।

चेन्‍नई की मछली बाजार में Paytm से पेमेंट स्‍वीकार करने वाली एक छोटी दुकान

पेमेेंट करने के तरीके

QR कोड से पेमेंट

  • Paytm में पेमेंट करने के कई तरीके उपलब्‍ध हैं।
  • जिन मर्चेंट के पास QR कोड है, आप पेटीएम एप से उनके कोड को स्‍कैन करेंगे।
  • कोड स्‍कैन करने के बाद मर्चेंट का नाम सामने आएगा।
  • अब आपको अमाउंट भरकर पे पर क्लिक करना होगा और पेमेंट हो जाएगी।
  • पेमेंट करने के बाद आपको मैसेज एवं ईमेल के माध्‍यम से ब्‍यौरा भेजा जाएगा।

किसी व्‍यक्ति के मोबाइल नंबर पर मनी ट्रांसफर

  • दूसरा तरीका है मोबाइल फोन नंबर के जरिए पेमेंट करने का।
  • इसके लिए जरूरी है कि पेमेंट लेने वाले व्‍यक्ति ने Paytm ऐप इंस्‍टॉल किया हो और उसका मोबाइल नंबर ऐप के साथ रजिस्‍टर्ड हो।
  • इस तरीके से पेमेंट करने के लिए आपको पेमेंट प्राप्‍त करने वाले का मोबाइल नंबर और राशि डालनी होगी।
  • सेंड बटन पर क्लिक करते हैं उसे पैसे मिल जाएंगे।

जूते-चप्‍पलों की मरम्‍मत करने वाले भी डिजिटल पेमेंट कर रहें है स्‍वीकार

बार कोड के माध्‍यम से पेमेंट

  • तीसरा तरीका है कि आप पेमेंट वाली जगह पर अपने Paytm एेप का कोड मर्चेंट को शो करें।
  • वह इसे स्‍कैन करेगा और पेमेंट हो जाएगी।

OTP से पेमेंट

  • चौथा तरीका है कि OTP के माध्‍यम से पेमेंट करना।
  • इसमें आपको मर्चेंट को अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर पेटीएम रजिस्‍टर्ड है।
  • पेमेंट के लिए मर्चेंट आपके पेटीएम अकाउंट वाले मोबाइल नंबर पर OTP भेजेगा।
  • यह OTP बताने पर मर्चेंट के Paytm खाते में अपेक्षित पैसे पहुंच जाएंगे।

मोबाइल वॉलेट को है RBI की अनुमति

Paytm जैसे मोबाइल वॉलेट RBI से एप्रूव्‍ड हैं। नोटबंदी के बाद से Paytm के जरिए रोजाना लगभग 70 लाख ट्रांजैक्‍शन हो रहे हैं। इनका मूल्‍य करीब 120 करोड़ रुपए है। नोटबंदी के बाद से 50 लाख नए यूजर्स ने इसे इंस्‍टॉल किया है।

तस्‍वीरों में देखें Demonetisation के बाद ऐसी जगहों पर भी हो रहा है Paytm जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्‍तेमाल

Cheque numbers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

Latest Business News