A
Hindi News पैसा बिज़नेस अडाणी को ऑस्ट्रेलिया की कोयला खान परियोजना अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद

अडाणी को ऑस्ट्रेलिया की कोयला खान परियोजना अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद

अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कोयला खान परियोजना के इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद जताई है।

अडाणी को ऑस्ट्रेलिया की कोयला खान परियोजना अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद- India TV Paisa अडाणी को ऑस्ट्रेलिया की कोयला खान परियोजना अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद

मुंबई। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी ने ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में कोयला खान परियोजना के इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद जताई है। 22 अरब डॉलर की कारमाइकल खान और बंदरगाह तथा रेल (रेलहेड) परियोजना का कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :GST से जुड़े विधेयकों पर मंत्रिमंडल कल कर सकता है विचार, इसके बाद संसद में होगा पेश

  • अडाणी ने कहा कि हमें मई-जून तक अंतिम संघीय मंजूरियों की उम्मीद है।
  • उसके बाद हम तीन महीने में खान पर काम शुरू कर सकेंगे।
  • इसका मतलब है कि इस साल अगस्त से इस परियोजना पर काम शुरू हो जाएगा।
  • उनके साथ क्वींसलैंड की प्रधानमंत्री अनास्तासिया पलास्जसुक भी थीं, जो 25 सदस्यीय मेयर और राज्य के अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ यहां आई थीं।
  • सप्ताहांत में अनास्तासिया गुजरात में अडाणी के मुंदड़ा बंदरगाह तथा सौर बिजली फार्म भी गई थीं।
  • अडाणी ने कहा कि इस खान से पहला कोयला 2020 तक निकलने की उम्मीद है।
  • उन्होंने बताया कि कंपनी ने खान परियोजना के पहले चरण को घटाकर 2.5 करोड़ टन सालाना कर दिया है।
  • पहले मूल योजना चार करोड़ टन की थी।

यह भी पढ़ें :निवेश योग्य राशि का 15% शेयरों में निवेश कर सकता है EPFO, 30 मार्च को CBT की बैठक में रखा जाएगा प्रस्‍ताव

  • अडाणी ग्रुप 2010 में मध्य क्वींसलैंड के गैलिली बेसिन में ग्रीनफील्ड कारमाइकल कोयला खान तथा उत्तर में बोवेन के पास अबॉट पाइंट बंदरगाह की खरीद के साथ आस्ट्रेलिया में उतरा था।
  • अडाणी की तरह क्वींसलैंड की प्रधानमंत्री ने भरोसा जताया कि इस परियोजना के लिए लंबित संघीय मंजूरियां किसी भी समय हासिल हो जाएंगी।
  • उन्होंने कहा कि उनके देश की राष्ट्रीय संसद का सत्र चल रहा है और इस परियोजना पर जल्द बहस शुरू होने की उम्मीद है।

Latest Business News