A
Hindi News पैसा बिज़नेस Q4 Results: अडानी पोर्ट्स के लाभ में 27 फीसदी की वृद्धि, भारत फोर्ज का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

Q4 Results: अडानी पोर्ट्स के लाभ में 27 फीसदी की वृद्धि, भारत फोर्ज का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

अडानी ग्रुप की लॉजिस्टिक शाखा अडानी पोर्ट्स एंड सेज को मार्च, 2017 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 27 फीसदी वृद्धि के साथ 1,179 करोड़ रुपए रहा।

Q4 Results: अडानी पोर्ट्स के लाभ में 27 फीसदी की वृद्धि, भारत फोर्ज का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा- India TV Paisa Q4 Results: अडानी पोर्ट्स के लाभ में 27 फीसदी की वृद्धि, भारत फोर्ज का मुनाफा 25 प्रतिशत बढ़ा

नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े बंदरगाह का विकास करने वाली और अडानी ग्रुप की लॉजिस्टिक शाखा अडानी पोर्ट्स एंड सेज को मार्च, 2017 को समाप्त तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 27 फीसदी वृद्धि के साथ 1,179 करोड़ रुपए रहा। अडानी एंड सेज ने 2015-16 की चौथी तिमाही में 928 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में परिचालन आय वित्त वर्ष 2015-16 की चौथी तिमाही के 1,899 करोड़ रुपए से 18 फीसदी बढ़कर 2,231 करोड़ रुपए रही। कंपनी ने कहा, ब्याज और कर भुगतान से पहले उसका लाभ 2016-17 की चौथी तिमाही 1,638 करोड़ रुपए रहा, जो 2015-16 की चौथी तिमाही के 1,238 करोड़ रुपए से 32 फीसदी अधिक है। अडानी पोर्ट्स ने 4.3 लाख टन माल ढुलाई की जो साल-दर-साल के हिसाब से 14 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है।

 भारत फोर्ज का लाभ 25 फीसदी बढ़ा 

वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली बड़ी कंपनी भारत फोर्ज ने मार्च, 2017 को समाप्त तिमाही में 25.32 फीसदी वृद्धि के साथ 207.50 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ अर्जित किया। भारत फोर्ज ने नियामक को यह जानकारी दी। उसने वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवधि में 165.57 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

कंपनी की कुल परिचालन आय 1,205.37 करोड़ रुपए रही, जो सालभर पहले के 1089.07 करोड़ रुपए से 10.67 फीसदी अधिक है। कंपनी ने 2016-17 के पूरे वित्त वर्ष में 585.07 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ अर्जित किया, जबकि इसके पिछले वित्त में उसका शुद्ध लाभ 697.62 करोड़ रुपए था।

ल्‍यूपिन का लाभ 49.61 फीसदी घटा  

दवा कंपनी ल्‍यूपिन को मार्च, 2017 को समाप्त हुई तिमाही में व्यय में वृद्धि और विदेशी विनिमय दर में बदलाव के चलते अपने शुद्ध लाभ में 49.61 फीसदी की गिरावट देखनी पड़ी। आलोच्य अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 380.21 करोड़ रुपए रहा। वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 747.88 करोड़ रुपए था।

हालांकि वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में परिचालन से उसका समेकित कुल राजस्व वित्त वर्ष 2015-16 की इसी तिमाही के 4,197.42 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,253.30 करोड़ रुपए हो गया। वित्त वर्ष 2016-17 में उसका कुल लाभ 2,557.46 करोड़ रुपए रहा, जो सालभर पहले 2,260.74 करोड़ रुपए था।

Latest Business News