A
Hindi News पैसा बिज़नेस छतों पर सोलर पावर प्‍लांट लगाने के लिए मिलेगी वित्‍तीय मदद, ADB देगा 50 करोड़ डॉलर का लोन

छतों पर सोलर पावर प्‍लांट लगाने के लिए मिलेगी वित्‍तीय मदद, ADB देगा 50 करोड़ डॉलर का लोन

एशियाई विकास बैंक (ADB) छतों पर सोलर पावर प्‍लांट लगाने के लिए 50 करोड़ डॉलर का ऋण देगा, ताकि भारत को अक्षय ऊर्जा के विस्तार में मदद मिले।

छतों पर सोलर पावर प्‍लांट लगाने के लिए मिलेगी वित्‍तीय मदद, ADB देगा 50 करोड़ डॉलर का लोन- India TV Paisa छतों पर सोलर पावर प्‍लांट लगाने के लिए मिलेगी वित्‍तीय मदद, ADB देगा 50 करोड़ डॉलर का लोन

नई दिल्‍ली। एशियाई विकास बैंक (ADB) छतों पर सोलर पावर प्‍लांट लगाने के लिए 50 करोड़ डॉलर का ऋण देगा, ताकि भारत को अक्षय ऊर्जा के विस्तार में मदद मिले।

बैंक ने एक बयान में कहा है कि एडीबी छतों पर सौर प्रणाली लगाने के लिए 50 करोड़ डॉलर का ऋण उपलब्ध कराने की तैयारी में है। इससे भारत सरकार को अक्षय ऊर्जा के जरिये ऊर्जा के उत्पादन में मदद मिलेगी। वित्त पोषण में एडीबी से 33 करोड़ डॉलर तथा बहुपक्षीय स्वच्छ प्रौद्योगिकी कोष से 17 करोड़ डॉलर मिलेंगे।

एडीबी ने कहा, इस वित्त पोषण का मतलब है कि छतों पर लगने वाली सौर प्रणाली के 25 साल के जीवनकाल में 1.1 करोड़ टन कार्बन डाई आक्साइड गैस का उत्सर्जन कम होगा। एशियाई विकास बैंक के दक्षिण एशिया विभाग में वित्त विश्लेषक एनक्विआन हुआंग ने कहा कि सौर ऊर्जा से भारत को कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में मदद मिलेगी जिसकी प्रतिबद्धता उसने हाल में वैश्विक जलवायु परिवर्तन समझौते के तहत की है।

Latest Business News