A
Hindi News पैसा बिज़नेस आदित्य बिड़ला समूह को पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए RBI से मिला लाइसेंस, RIL को मिली विस्‍तार की मंजूरी

आदित्य बिड़ला समूह को पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए RBI से मिला लाइसेंस, RIL को मिली विस्‍तार की मंजूरी

आदित्य बिड़ला समूह को अपने पेमेंट बैंक आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक लिमिटेड को शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिल गया है।

आदित्य बिड़ला समूह को पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए RBI से मिला लाइसेंस, RIL को मिली विस्‍तार की मंजूरी- India TV Paisa आदित्य बिड़ला समूह को पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए RBI से मिला लाइसेंस, RIL को मिली विस्‍तार की मंजूरी

नई दिल्ली। आदित्य बिड़ला समूह को पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक से लाइसेंस मिल गया है। कुमार मंगलम बिड़ला की अगुवाई वाले समूह की इकाई आदित्य बिड़ला नूवो ने आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक लिमिटेड गठित करने के लिए 51:49 के अनुपात में संयुक्त उद्यम बनाया है।

इसके तहत दूरसंचार कंपनी आइडिया सेल्यूलर देश में पेमेंट बैंक सेवा शुरू करेगी। आदित्य बिड़ला नूवो ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रिजर्व बैंक ने देश में पेमेंट बैंक शुरू करने के लिए आदित्य बिड़ला आइडिया पेमेंट बैंक लिमिटेड को लाइसेंस दे दिया है। फिलहाल भारतीय डाक और एयरटेल देश में पेमेंट बैंक सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

आरआईएल की दाहेज इकाई के विस्तार को हरित मंजूरी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) को गुजरात स्थित दाहेज पेट्रोकेमिकल इकाई के विस्तार के लिए पर्यावरणीय मंजूरी मिल गई है। यह विस्तार परियोजना 13,250 करोड़ रुपए की है।

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, विशेषज्ञ आकलन समिति की सिफारिशों के आधार पर पर्यावरण मंत्रालय ने आरआईएल की विस्तार परियोजना को पर्यावरणीय मंजूरी दे दी। मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात के भरूच जिले में स्थित दाहेज इकाई का विस्तार करना चाहती है। अधिकारी ने कहा कि यह मंजूरी सशर्त दी गई है। इसके तहत 13,250 करोड़ रुपए की विस्तार परियोजना में 400 करोड़ रुपए का बजट पर्यावरण रक्षा व संरक्षण के लिए रखा जाएगा।

Latest Business News