A
Hindi News पैसा बिज़नेस आदित्य बिड़ला समूह मध्यप्रदेश में करेगा 20,000 करोड़ रुपए निवेश, कुमार मंगलम बिड़ला ने की घोषणा

आदित्य बिड़ला समूह मध्यप्रदेश में करेगा 20,000 करोड़ रुपए निवेश, कुमार मंगलम बिड़ला ने की घोषणा

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मध्यप्रदेश में रिटेल, टेलीकॉम और सीमेंट उद्योग क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की बात कही।

आदित्य बिड़ला समूह मध्यप्रदेश में करेगा 20,000 करोड़ रुपए निवेश, कुमार मंगलम बिड़ला ने की घोषणा- India TV Paisa आदित्य बिड़ला समूह मध्यप्रदेश में करेगा 20,000 करोड़ रुपए निवेश, कुमार मंगलम बिड़ला ने की घोषणा

इंदौर। आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने मध्यप्रदेश में रिटेल, टेलीकॉम और सीमेंट उद्योग क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है।

मध्य प्रदेश वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में यहां अपने संबोधन में बिड़ला ने कहा कि मध्य प्रदेश आइडिया सेल्यूलर के प्रमुख बाजारों में से एक है और उसने पिछले दो दशकों में पहले ही करीब 7,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

  • उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में हमने अभी तक करीब 30,000 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
  • राज्य में हमारे पास 12,000 से ज्यादा कर्मचारी हैं और हमारे सहायक व्यवसायों से राज्य में 25,000 नौकरियां पैदा हुई हैं।
  • इसे आगे बढ़ाते हुए हम राज्य में विभिन्न कारोबारों में 20,000 करोड़ रुपए का और निवेश करना चाहते हैं।
  • बिड़ला ने कहा कि राज्य में समूह की पांच विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। इनमें ग्रसिम इंडस्ट्रीज और रसायन संयंत्र प्रमुख है।
  • समूह की आइडिया सेल्यूलर सेवा राज्य की 58 प्रतिशत जनसंख्या को कवर करती है।
  • समूह राज्य में अपने नेटवर्क का आगे और विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि राज्य में और लोगों को उसके नेटवर्क के तहत लाया जा सके।

Latest Business News