A
Hindi News पैसा बिज़नेस भारत के बाद अब पाकिस्तान भी करेगा 1000 रुपए के नोट को बंद, पाक संसद ने किया फैसला

भारत के बाद अब पाकिस्तान भी करेगा 1000 रुपए के नोट को बंद, पाक संसद ने किया फैसला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद पाकिस्तान भी 1000 और 5000 रुपए के नोट बैन करने पर विचार कर रहा है।

भारत के बाद अब पाकिस्तान भी करेगा 1000 रुपए के नोट को बंद, पाक संसद ने किया फैसला- India TV Paisa भारत के बाद अब पाकिस्तान भी करेगा 1000 रुपए के नोट को बंद, पाक संसद ने किया फैसला

नई दिल्‍ली। कालेधन पर लगाम लगाने के लिए मोदी सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए के नोट को बंद करने के फैसले की तारीख पाकिस्तान मीडिया ने भी की है। इस कदम से प्राभावित होकर पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के एक सांसद ने इस संबंध में एक रिजॉल्‍यूशन लाया है।, जिसमें 1000 और 5000 के नोट बंद करने की अपील की गई है। आपको बता दें कि पाकिस्‍तान भी पुराने डिजाइन वाले सभी नोट बंद करने जा रहा है। 1 दिसंबर से पाकिस्तान में 10, 20 और 50 व 100 के पुराने नोट लीगल टेंडर नहीं रहेंगे।

RBI की आम आदमी से अपील, घबराएं नहीं, सिस्टम में छोटे नोटों की पर्याप्त नकदी मौजूद

पाकिस्तान में बंद होगा 1000 रुपए का नोट

  • भारत की तरह अब पाकिस्तान भी बैन करेगा 1000 रुपए का नोट, संसद ने किया फैसला
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 500 और 1000 के नोट बैन करने के बाद पाकिस्तान भी 1000 और 5000 रुपए के नोट बैन करने पर विचार कर रहा है। इन नोटों को बैन करवाने के लिए पाकिस्‍तान पीपुल्‍स पार्टी (पीपीपी) के एक सांसद ने इस संबंध में एक रिजॉल्‍यूशन लाया है।
  • पीपीपी के सांसद उस्‍मान सैफुल्‍ला खान ने अपने रिजॉल्‍यूशन में मांग की है कि देश में जारी 1000 और 5000 रुपए के नोट भी बैन कर दिए जाएं। उनके मुताबिक देश में बढ़ते काले धन और करप्‍शन से लड़ने के लिए इन नोट को बैन कर दिया जाए।
  • खान ने यह रिजॉल्‍यूशन भारत के 500 और 1000 रुपए के नोट बैन करने के बाद पेश किया है। ऐसे में उम्‍मीद जताई जा रही है कि पाकिस्‍तान भी भारत की राह पर चलकर इन नोट को बैन करने पर विचार कर सकता है।

500-1000 रुपए के नोट जमा करने से पहले जांच लें अपना ये रिकॉर्ड, आयकर विभाग पूछ सकता है सवाल

पाकिस्तान ने 2015 में की थी ये नोट बंद करने की घोषणा 

  • पाकिस्‍तान के सेंट्रल बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने साल 2015 में ही 10, 20, 50 और 100 रुपए के पुराने डिजाइन वाले नोट बंद करने की घोषणा की थी।
  • इन नोट को एक्‍सचेंज करने के लिए 30 नवंबर, 2016 अंतिम तारीख रखी गई है।
  • इसके बाद यहां पुराने डिजाइन वाले नोट बंद कर दिए जाएंगे।
  • भारत, पाकिस्‍तान ही नहीं दुनिया के कई देशों ने ब्‍लैकमनी और अन्‍य कई कारणों से नोट बैन का रास्‍ता अपनाया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिर दी चेतावनी, 30 दिसंबर के बाद कालेधन के खिलाफ और भी कदम उठाए जाएंगे

नोट बैन से पहले हुई थी ये तैयारी

  • पाकिस्‍तान के फेडरल बैंक ने 4 जून, 2015 को 10, 20, 50 और 100 के पुराने डिजाइन वाले नोट बैन करने की घोषणा कर दी थी। हालांकि इसकी घोषणा करने से पहले यहां की सरकार की तरफ से पुख्‍ता इंतजाम कर लिए गए थे।
  • पाकिस्‍तान सरकार ने ब्‍लैकमनी और सुरक्षा कारणों से 2005 में ही 500 समेत 10, 20, 50, 100 के नए डिजाइन वाले नोट जारी कर लिए थे।
  • इन नए डिजाइन के मार्केट में पूरी तरह सर्कुलेट होने के बाद सरकार ने 2015 में पुराने डिजाइंस को बैन करने की घोषणा की।
  • इसके बाद लोगों को पूरे एक साल से ज्‍यादा का वक्‍त नोट एक्‍सचेंज करने के लिए दिया गया, जो 30 नवंबर, 2016 तक है। इसके बाद ही सभी पुराने डिजाइंस को बंद किया जाएगा।

14 नवंबर तक चलेंगे पुराने 500 व 1000 रुपए के नोट, पेट्रोल पंप और अस्‍पतालों में किए जाएंगे स्‍वीकार

Latest Business News