A
Hindi News पैसा बिज़नेस अमेरिका के बाद अब जापान ने भी विमानों में Samsung गैलेक्‍सी Note 7 ले जाने पर लगाई पाबंदी

अमेरिका के बाद अब जापान ने भी विमानों में Samsung गैलेक्‍सी Note 7 ले जाने पर लगाई पाबंदी

जापान ने विमानों में Samsung गैलेक्‍सी Note 7 ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। अमेरिका तथा कुछ अन्य एयरलाइंस के प्रतिबंध के बाद जापान ने भी यह कदम उठाया है।

अमेरिका के बाद अब जापान ने भी विमानों में Samsung गैलेक्‍सी Note 7 ले जाने पर लगाई पाबंदी- India TV Paisa अमेरिका के बाद अब जापान ने भी विमानों में Samsung गैलेक्‍सी Note 7 ले जाने पर लगाई पाबंदी

टोक्‍यो। जापान ने विमानों में Samsung गैलेक्‍सी Note 7 ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। अमेरिका तथा कुछ अन्य एयरलाइंस के प्रतिबंध के बाद जापान ने भी यह कदम उठाया है। जापान के परिवहन मंत्रालय ने सप्ताहांत में यह आदेश जारी किया। इससे पहले, एयरलाइंस से यात्रियों से स्मार्टफोन विमान चार्ज नहीं करने का अनुरोध करने को कहा गया था। बाद में विमानन प्राधिकरण ने शनिवार को सभी एयरलाइंस को Samsung गैलेक्‍सी Note 7 ले जाने पर तत्काल रोक लगाने को कहा।

यह भी पढ़ें : अमेरिका ने विमान में सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 ले जाने पर लगाया प्रतिबंध, आदेश न मानने पर होगा जुर्माना

इसलिए लगाया गया है प्रतिबंध

  • Samsung गैलेक्‍सी Note 7 की बैटरी में विस्फोट और आग लगने की घटना के बाद विभिन्‍न देशों ने यह कदम उठाया है।
  • दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रानिक कंपनी Samsung ने सभी Note 7 फोन को वापस मंगा लिया है।
  • इन घटनाओं में कई लोग जख्मी हुए हैं। कंपनी ने प्रमुख हैंडसेट के उत्पादन पर रोक लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : अगर Jio सिम एक्टिवेट होने के बावजूद नहीं उठा पा रहे ऑफर्स का लाभ, तो अपनाएं ये उपाए

शुक्रवार को अमेरिका ने लगाई थी पाबंदी

  • अमेरिकी परिवहन विभाग ने शुक्रवार को विमानों में Samsung गैलेक्‍सी Note 7 को ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया।
  • ऐसा नहीं करने पर जुर्माने के साथ हैंडसेट को जब्त करने का प्रावधान है।

एयर एशिया ने अपने सभी उड़ानों में सैमसंग नोट 7 पर प्रतिबंध लगाया

  • एयर एशिया ने सुरक्षा संबंधी चिंता के कारण अपने सभी उड़ानों पर सैमसंग ग्लैक्सी नोट 7 स्मार्टफोन को ले जाने पर रोक लगा दी है।
  • यह एयर एशिया इंडिया द्वारा संचालित उड़ानों पर भी लागू होगा।
  • एयर एशिया की विग्यप्ति के अनुसार यह प्रतिबंध आज मध्य-रात्रि से प्रभावी होगा।
  • हाल ही में अमेरिकी परिवहन विभाग के इस प्रकार के प्रतिबंध के बाद एयर एशिया ने यह फैसला किया है।

Latest Business News