A
Hindi News पैसा बिज़नेस छोटे शहरों से उड़ानें शुरू होने से आम लोगों को मिला फायदा, सस्ती हो रही हैं हवाई टिकटें

छोटे शहरों से उड़ानें शुरू होने से आम लोगों को मिला फायदा, सस्ती हो रही हैं हवाई टिकटें

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि घरेलू मार्गों पर हवाई सेवाओं के विस्तार से किराए में कमी आ रही है।

<p>छोटे शहरों से...- India TV Paisa Image Source : PTI छोटे शहरों से उड़ानें शुरू होने से आम लोगों को मिला फायदा, सस्ती हो रही हैं हवाई टिकटें 

इंदौर। देश छोटे शहरों में अब हवाई सेवा का तेजी से विस्तार हो रहा है, इसका फायदा आम लोगों को सुविधा के साथ बचत के रूप में भी होने लगा है। बढ़ती सेवाओं और ग्राहकों की संख्या के चलते छोटे शहरों के लिए हवाई टिकटें भी सस्ती होने लगी हैं। 

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को कहा कि घरेलू मार्गों पर हवाई सेवाओं के विस्तार से किराए में कमी आ रही है। सिंधिया ने इंदौर को सूरत (गुजरात), जोधपुर (राजस्थान) और प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) से जोड़ने वाली विमानन कंपनी इंडिगो की छह नई उड़ानों की शुरुआत के मौके पर यहां आयोजित एक समारोह में यह बात कही। 

उन्होंने कहा,"घरेलू मार्गों पर हवाई किराये में कमी आ रही है। कई शहरों के बीच हवाई किराया द्वितीय श्रेणी के वातानुकूलित ट्रेन टिकटों से सस्ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि लोग चप्पल पहनकर हवाई जहाज से यात्रा करें। इसलिए सरकार छोटे शहरों में भी हवाईअड्डे बनाने पर काम कर रही है।" 

उन्होंने कहा कि बिहार, झारखंड और असम के साथ-साथ अन्य राज्यों के छोटे शहरों से उड़ान सेवाओं के विस्तार से, इन स्थानों से उड़ान भरने वालों की संख्या में प्रति माह दो लाख की वृद्धि हुई है। सिंधिया ने अपने गृह राज्य मध्य प्रदेश में पिछले चार महीनों में हवाई सेवाओं के विस्तार को लेकर कहा, "मेरे जुलाई में नागरिक उड्डयन मंत्री बनने से पहले राज्य में एक सप्ताह में 554 विमानों की आवाजाही होती थी, जो अब बढ़कर 833 हो गई है।" 

Latest Business News