A
Hindi News पैसा बिज़नेस Aircel ने पेश किया नया इंटरनेट पैक, 9 रुपए में मिलेगा एक दिन के लिए 100 एमबी डाटा

Aircel ने पेश किया नया इंटरनेट पैक, 9 रुपए में मिलेगा एक दिन के लिए 100 एमबी डाटा

Aircel मोबाइल कंपनी ने अब तक का सबसे सस्‍ता डाटा पैक लॉन्‍च किया है, जिसमें उपभोक्‍ता केवल 9 रुपए खर्च कर 100 एमबी इंटरनेट डाटा ले सकता है।

Aircel ने पेश किया नया इंटरनेट पैक, 9 रुपए में मिलेगा एक दिन के लिए 100 एमबी डाटा- India TV Paisa Aircel ने पेश किया नया इंटरनेट पैक, 9 रुपए में मिलेगा एक दिन के लिए 100 एमबी डाटा

नई दिल्‍ली। मोबाइल कंपनी Aircel ने 2जी और 3जी इंटरनेट के लिए सस्‍ता मोबाइल डाटा पैक पेश किया है। इसकी शुरुआत 9 रुपए प्रति दिन से होगी। इन सभी नए प्‍लान में 3जी डाटा ऑफर किया जा रहा है, जहां 3जी नहीं है वहां 2जी सर्विस उपलब्‍ध कराई जाएगी। प्रत्‍येक प्‍लान में सीमित डाटा होगा, ये सीमा खत्‍म होने के बाद ग्राहकों को धीमी गति से इंटरनेट सुविधा मिलेगी।

9 रुपए के प्‍लान में एक दिन में 100 एमबी डाटा मिलेगा। 79 रुपए के प्‍लान में 10 दिन इंटरनेट चलाने के लिए 1 जीबी डाटा मिलेगा। इसी प्रकार 249 रुपए के प्‍लान में 30 दिन के लिए 3जीबी डाटा उपलब्‍ध कराया जाएगा। 399 रुपए के पैक में कंपनी 15 दिन के लिए 7.5 जीबी डाटा उपलब्‍ध करवा रही है। 9,79 और 249 के प्‍लान में प्रतिदिन 100 एमबी डाटा की स्‍पीड तेज होगी, जबकि 399 रुपए के प्‍लान में प्रति दिन 500 एमबी डाटा की स्‍पीड तेज होगी। दैनिक सीमा खत्‍म होने के बाद नेटवर्क की स्‍पीड धीमी हो जाएगी, हालांकि एयरसेल ने यह नहीं बताया है कि स्‍पीड क्‍या होगी।

ये डाटा पैक ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदे जा सकते हैं। 9 रुपए वाला पैक यूएसएसडी के जरिये भी खरीदा जा सकता है। कुछ अन्‍य ऑपरेटर्स भी 1 से 5 दिन के लिए डाटा पैक उपलब्‍ध करवा रहे हैं, लेकिन यह एयरसेल की तरह सस्‍ते नहीं हैं। वोडाफोन 26 रुपए में 2 दिन के लिए 75 एमबी 3जी डाटा दे रहा है, वहीं एयरटेल 23 रुपए में 2 दिन के लिए 70 एमबी 3जी डाटा दे रहा है। आइडिया का डाटा प्‍लान 49 रुपए से शुरू होता है, जिसमें 5 दिन के लिए 150 एमबी 3जी डाटा ग्राहकों को मिलता है।

Latest Business News