A
Hindi News पैसा बिज़नेस Airtel ने पेश किया नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक, फ्री इनकमिंग कॉल्‍स और सस्‍ते इंटरनेट की मिलेगी सुविधा

Airtel ने पेश किया नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक, फ्री इनकमिंग कॉल्‍स और सस्‍ते इंटरनेट की मिलेगी सुविधा

भारती एयरटेल लिमिटेड ने आज अपना नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक पेश किया है। इसके तहत देश के बाहर यात्रा के दौरान इनकमिंग कॉल्‍स एकदम फ्री होंगी।

Airtel ने पेश किया नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक, फ्री इनकमिंग कॉल्‍स और सस्‍ते इंटरनेट की मिलेगी सुविधा- India TV Paisa Airtel ने पेश किया नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक, फ्री इनकमिंग कॉल्‍स और सस्‍ते इंटरनेट की मिलेगी सुविधा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल लिमिटेड ने आज अपना नया इंटरनेशनल रोमिंग पैक पेश किया है। इसके तहत देश के बाहर यात्रा के दौरान इनकमिंग कॉल्‍स एकदम फ्री होंगी। एयरटेल के मुताबिक अब उसके उपभोक्‍ता अपनी विदेश यात्राओं के दौरान ऊंचे कॉल और डेटा शुल्‍क की चिंता किए बगैर अपने मित्रों व परिजनों से जुड़े रहेंगे। यह नया पैक पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।

एयरटेल के नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक में फ्री इनकमिंग कॉल्स, भारत के लिए फ्री एसएमएस, डेटा लाभ के साथ कुछ फ्री इंडिया कालिंग मिनट भी मिलेंगे। इसके तहत कॉल चार्ज को काफी कम रखा गया है। इसके तहत इंडिया में कॉल करने 3 रुपए प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना होगा।  इसके तहत इंटरनेशनल रोमिंग डेटा के लिए 3 रुपए प्रति MB के हिसाब से भुगतान करना होगा।

तस्वीरों में देखें रिलायंस जियो के ऑफर्स

reliance JIO offers

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • इसके तहत यूजर्स ईमेल, सोशल मीडिया और वेबसाइट को एक्सेस कर सकते हैं।
  • इसके एक दिन के पैक की कीमत लगभग $10 से शुरू होती है और इसके 30 दिन के पैक की कीमत लगभग $75 से शुरू होती है।
  • यह नया पैक लोकप्रिय ग्लोबल डेस्टिनेशन अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और कनाडा जैसे देशों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
  • इस पैक की वैधता एक दिन से लेकर 30 दिन तक हो सकती है।
  • इस पैक को एयरटेल की वेबसाइट, माईएयरटेल एप, USSD और कस्टमर कॉन्‍टेक्‍ट सेंटर्स के जरिये एक्टिव किया जा सकता है।

Latest Business News