A
Hindi News पैसा बिज़नेस एयरटेल ने लॉन्‍च किया 199 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्‍लान, मिलेगा 28 जीबी डेटा

एयरटेल ने लॉन्‍च किया 199 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्‍लान, मिलेगा 28 जीबी डेटा

वोडाफोन के बाद अब एयरटेल ने भी 199 रुपए का अनलिमिटेड प्‍लान लॉन्‍च कर दिया है। यह प्‍लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है

एयरटेल ने लॉन्‍च किया 199 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्‍लान, मिलेगा 28 जीबी डेटा- India TV Paisa एयरटेल ने लॉन्‍च किया 199 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग प्‍लान, मिलेगा 28 जीबी डेटा

नई दिल्‍ली। देश में अब 200 रुपए से कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग देने की होड़ लग गई है। वोडाफोन के बाद अब एयरटेल ने भी 199 रुपए का अनलिमिटेड प्‍लान लॉन्‍च कर दिया है। यह प्‍लान प्रीपेड ग्राहकों के लिए है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है, इसमें आपको 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इससे पहले वोडाफोन भी 199 रुपए का प्री‍पेड प्‍लान ऑफर कर चुकी है। इसमें भी 199 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा मिल रहा है।

आइए इस प्‍लान के बारे में विस्‍तार से जानते हैं। नए पैक के तहत, एयरटेल अपने प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल दे रही है। इसके अलावा  रोमिंग पर अनलिमिटेड कॉल  के साथ अनलिमिटेड लोकल और नेशनल एसएमएस की सुविधा दे रही है। वहीं ग्राहक को प्रतिदिन 1 जीबी 3जी/4जी डेटा मिलेगा। 199 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन है। एयरटेल के मौज़ूदा और नए प्रीपेड ग्राहक इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

आपको बता दें कि यह प्‍लान पूरे भारत के ग्राहकों के लिए लागू नहीं है, बल्कि सिर्फ चुनिंदा सर्किलों में कंपनी की यह सुविधा लागू होगी। इनमें दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई और कर्नाटक शामिल हैं। इससे पहले इसी हफ्ते, वोडाफोन ने 199 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। इस पैक में 28 दिन के लिए 1 जीबी डेटा मिलता है।  इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड मुफ्त लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा ग्राहकों को 1 जीबी 4जी/3जी डेटा भी 28 दिन के लिए मिलता है। इस रीचार्ज पैक की वैधता 28 दिन है। वोडाफोन का यह पैक सिर्फ दिल्ली-एनसीआर सर्किल के यूज़र के लिए ही है।

Latest Business News