A
Hindi News पैसा बिज़नेस जियोफोन को मिली एयरटेल से टक्कर, सिर्फ 1399 रुपए में देगी 4जी स्मार्टफोन

जियोफोन को मिली एयरटेल से टक्कर, सिर्फ 1399 रुपए में देगी 4जी स्मार्टफोन

एयरटेल ग्राहकों को सिर्फ 1399 रुपए में 4जी स्मार्टफोन देगी। रिलायंस जियो फिलहाल 1500 रुपए में फोन दे रही है और उसका फोन स्मार्टफोन न होकर फीचर फोन है

जियोफोन को मिली एयरटेल से टक्कर, सिर्फ 1399 रुपए में देगी 4जी स्मार्टफोन- India TV Paisa जियोफोन को मिली एयरटेल से टक्कर, सिर्फ 1399 रुपए में देगी 4जी स्मार्टफोन

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के जियोफोन को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने मोबाइल बनाने वाली कंपनी कार्बन से करार किया है। इस करार के तहत एयरटेल ग्राहकों को सिर्फ 1399 रुपए में 4जी स्मार्टफोन मुहैया कराएगी। रिलायंस जियो फिलहाल 1500 रुपए में फोन दे रही है और उसका फोन स्मार्टफोन न होकर फीचर फोन है। जियो से एक कदम आगे बढ़कर एयरटेल फीचर फोन की कीमत पर 4जी स्मार्टफोन दे रही है। भारती एयरटेल ने खुद यह जानकारी दी है।

एयरटेल की तरफ से कार्बन ए40 स्मार्टफोन 1399 रुपए में मुहैया कराया जाएगा, इसकी मार्केट में फिलहाल 3,499 रुपए कीमत है। गूगल से मान्यताप्राप्त यह फोन पूरी तरह से टच टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इसमें डुअल सिम का ऑप्शन है और गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सभी एप्लीकेशन को इसपर डाउनलोड किया जा सकता है। फोन पर फेसबुक, यूट्यूब, और व्हाट्सएप आसानी से चलेंगे। एयरटेल के मुताबिक फोन के लिए 1399 रुपए की कीमत के अलावा 169 रुपए का मासिक पैक जरूरी है।

हालांकि शुरुआत में यह फोन भी सिर्फ 1399 रुपए का नहीं होगा, इसे पाने के लिए ग्राहक को शुरुआत में 2899 रुपए की डाउन पेमेंट करनी होगी, इसके बाद 36 महीने तक लगातार 169 रुपए का मासिक रीचार्ज करना पड़ेगा। 18 महीने के बाद ग्राहक को 500 रुपए का कैश रिफंड हो जाएगा, और 36 महीने पूरे होने पर ग्राहक को 1000 रुपए वापस मिलेंगे, कुल मिलाकर 2899 रुपए में से 1500 रुपए वापस हो जाएंगे।

अगर ग्राहक हर महीने 169 रुपए का रीचार्ज नहीं कराता तो वह कैशबैक के लिए हकदार नहीं होगा क्योंकि कैशबैक के लिए 18 महीने में कम से कम 3000 रुपए का रीचार्ज जरूरी है।

एयरटेल ने यह भी कहा है कि इस फोन का मालिकाना हक पूरी तरह से ग्राहक का होगा और ग्राहक को फोन वापस करने की जरूरत भी नहीं है, जियो ने फोन वापस करने की शर्त रखी हुई है।

Latest Business News