A
Hindi News पैसा बिज़नेस सिर्फ 2 रुपए में खरीदी स्पाइसजेट, ढाई साल में अजय सिंह ने बनाए 4,400 करोड़

सिर्फ 2 रुपए में खरीदी स्पाइसजेट, ढाई साल में अजय सिंह ने बनाए 4,400 करोड़

अजय सिंह ने स्पाइसजेट में जब यह हिस्सेदारी खरीदी थी तो उस समय शेयर बाजार में कंपनी के शेयर की कीमत 21.8 रुपए थी आज शेयर की कीमत 127 रुपए के ऊपर है

कलानिधि मारन से सिर्फ 2 रुपए में खरीदी स्पाइसजेट, ढाई साल में अजय सिंह ने बनाए 4,400 करोड़- India TV Paisa कलानिधि मारन से सिर्फ 2 रुपए में खरीदी स्पाइसजेट, ढाई साल में अजय सिंह ने बनाए 4,400 करोड़

इस घटना को बीते करीब ढाई साल बीत चुके हैं और शुक्रवार सुबर 9.30 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर स्पाइसजेट के शेयर की कीमत 127 रुपए तक पहुंच चुकी है, यानि 58.46 फीसदी हिस्से की कीमत लगभग 4,400 करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है।

हालांकि अजय सिंह ने जब स्पाइसजेट का अधिग्रहण किया था तो उसके आर्थिक हालात बहुत खराब थे, वित्तवर्ष 2014-15 के दौरान स्पाइसजेट को 687 करोड़ रुपए का घाटा उठाना पड़ा था और कंपनी नेट वर्थ निगेटिव 1,329 करोड़ रुपए हो गई थी। उस साल कंपनी पर कुल कर्ज 1,418 करोड़ रुपये हो गया था और कंपनी पर शॉर्ट टर्म देनदारी करीब 2,000 करोड़ रुपये की थी। ऐसे हालात में अजय सिंह ने स्पाइसजेट पर दावं लगाया और न सिर्फ कंपनी को कर्जे से उबारा बल्कि अपने लिए मोटा मुनाफा भी कमाया।

Latest Business News