A
Hindi News पैसा बिज़नेस अगले तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

अगले तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंक तीन दिन तक बंद रहेंगे। अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम है तो उसे शुक्रवार को ही निपटा ले नहीं तो लंबा इंतजार करना होगा।

अगले तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम- India TV Paisa अगले तीन दिन शनिवार, रविवार और सोमवार को बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

नई दिल्ली। शनिवार, रविवार और सोमवार को बैंक तीन दिनों तक बंद रहेंगे। इसीलिए अगर आपका कोई बैंक से जुड़ा काम है तो उसे आज (शुक्रवार) ही निपटा ले नहीं तो तीन दिन तक इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल इस बार 3 दिनों का लंबा वीकेंड है। 24 जून को चौथा शनिवार, 25 जून को रविवार का अवकाश और सोमवार 26 जून को ईद-उल-फितर की छुट्टी की वजह से बैंक बंद रहेंगे। यह भी पढ़े: बैंक के रवैये से हैं परेशान तो आपके पास है बैंकिंग लोकपाल की ताकत, शिकायत करने का ये है तरीका

कब और क्यों बंद रहेंगे बैंक

  • 24 जून को चौथा शनिवार है इसलिए बैंक बंद रहेंगे।
  • 25 जून को रविवार की छुट्टी है।
  • 26 जून यानी सोमवार 26 जून को ईद-उल-फितर की छुट्टी है।

ईद के मौके पर हो सकती है कैश की किल्लत
बैंकों का कहना है कि 3 दिन के लिए एटीएम में पर्याप्त मात्रा में कैश डाला जाएगा जिससे लोगों को बैंक बंद रहने की वजह से दिक्कत न हो। हालांकि, ईद की खरीदारी के लिए लोग भरपूर कैश भी निकालेंगे तो हो सकता है कि एटीएम में भी कैश खत्म हो जाए। लिहाजा आपको सलाह दी जा रही है कि अगर आपको कैश निकालना है तो आज ही निकाल लें जिससे आने वाले 3 दिनों तक आपको कैश की किल्लत न हो। यह भी पढ़े: भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) ने ब्‍याज दरों में की 0.10% की कटौती, 75 लाख से अधिक का लोन लेने वालों को होगा फायदा

यह भी पढ़े: DoubleTrouble: अगले महीने ज्‍वाइन कर रहे हैं नई नौकरी तो सैलरी अकाउंट से जुड़ा यह नियम जानना है जरूरी

यह भी पढ़े: RBI ने होम लोन पर घटाया रिस्क वेटिज, जल्द कम होगी आपकी EMI!

Latest Business News