A
Hindi News पैसा बिज़नेस Amazon पर चल रहा है Fab Fest, सस्ते में मिल रहे हैं सैमसंग, mi, OnePlus के फोन

Amazon पर चल रहा है Fab Fest, सस्ते में मिल रहे हैं सैमसंग, mi, OnePlus के फोन

देश की प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस समय Fab Fest चल रहा है। इस फैब फेस्ट में कंपनी प्रमुख स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है।

<p>Amazon पर चल रहा है Fab Fest,...- India TV Paisa Image Source : FILE Amazon पर चल रहा है Fab Fest, सस्ते में मिल रहे हैं सैमसंग, mi, OnePlus के फोन 

देश की प्रमुख ईकॉमर्स वेबसाइट Amazon पर इस समय Fab Fest चल रहा है। इस फैब फेस्ट में कंपनी प्रमुख स्मार्टफोन पर शानदार ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही है। यह सेल 25 मार्च तक चलेगी। इस सेल के लिए अमेजन ने ICICI बैंक के साथ करार किया है। इसके तहत ICICI Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर यूज़र्स को 10 प्रतिशत तक का कैशबैक मिल रहा है। इसके साथ ही अमेज़न ने नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प और एक्सजेक्शन ऑफर भी इसमें पेश किए हैं। ई-कॉमर्स साइट पर जो फोन डील्स व डिस्काउंट ऑफर के साथ लिस्ट हैं, उनमें रेडमी 9A, रेडमी 9 Prime, वनप्लस 8T, सैमसंग गैलेक्सी M21 जैसे कई स्मार्टफोन शामिल हैं। 

आफर्स की बात करें तो यहां वनप्लस 8T स्मार्टफोन 2,500 रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। कंपनी ने फोन के लिए कूपन कोड पेश किया है, जो कि चेकआउट के दौरान अप्लाई करना होगा। कूपन के साथ वनप्लस 8टी का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प आप 40,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 43,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है।

ठीक इसी तरह, OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन 3,500 रुपये के कूपन के साथ स्थित है, जिसके बाद इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प की कीमत 51,499 रुपये हो जाएगी और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 56,499 रुपये में खरीद सकेंगे। दोनों ही फोन एक्सचेंज ऑफर के साथ लिस्ट है।

Xiaomi फोन जैसे Redmi Note 9 Pro Max फोन का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये के साथ लिस्ट है, जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज विकल्प 17,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। मॉडल की कीमत में 2,000 रुपये तक की कटौती देखी गई है। Redmi 9 Prime स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज विकल्प 9,499 रुपये के साथ लिस्ट है।

Oppo A31 (2020) पर भी सेल में छूट दी गई है, फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,990 रुपये के साथ लिस्ट है, जबकि फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 11,990 रुपये के साथ लिस्ट है। इसका मतलब है कि इस फोन पर आपको सेल में 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Samsung Galaxy M51 का 6 जीबी रैम वेरिएंट 22,999 रुपये के साथ लिस्ट है। इसका 8 जीबी रैम विकल्प भी है, जिसकी कीमत 24,999 के साथ लिस्ट है। इसका मतलब है कि अमेज़न फेब फेस्ट सेल में इस फोन पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा। 

Latest Business News