A
Hindi News पैसा बिज़नेस GST Bill: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जताई उम्मीद, इस बजट सत्र में पास होगा जीएसटी

GST Bill: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जताई उम्मीद, इस बजट सत्र में पास होगा जीएसटी

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उम्मीद जताई कि विपक्षी दल बात समझेंगे और जीएसटी इसी बजट सत्र में पारित हो जाएगा।

GST Bill: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जताई उम्मीद, इस बजट सत्र में पास होगा जीएसटी- India TV Paisa GST Bill: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जताई उम्मीद, इस बजट सत्र में पास होगा जीएसटी

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उम्मीद जताई कि विपक्षी दल बात समझेंगे और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जल्दी ही एक हकीकत बनेगा। जीएसटी पर संविधान संशोधन विधेयक राज्य सभा में अटका है जहां मौजूदा सरकार का बहुमत नहीं है। मंत्री ने यहां दो दिन के भारत निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, ज्यादातर राजनीतिक दल जीएसटी का समर्थन कर रहे हैं और मुझे भरोसा है कि बाकी दलों को भी बात समझ में आएगी और यह कानून इसी बजट सत्र में पारित होकर जल्दी ही वास्तविकता बनेगा।

यह भी पढ़ें- सब्सिडी जरूरतमंदों के लिए है अमीरों के लिए नहीं, बजट में लोकलुभावन नीतियों पर जोर नहीं देगी सरकार

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्यक्ष कराधान प्रणाली को भी दुरस्त करने में लगी है। जेटली ने कहा, हम अपनी प्रत्यक्ष कर प्रणाली को तर्कसंगत बनाना चाहते हैं ताकि इसे वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी प्रणाली बनाएं, जो अन्य प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्थाओं में है। उन्होंने कहा कि सुधार निरंतर प्रक्रिया है और इसमें कोई विराम बिंदु नहीं होता है, क्योंकि समय के साथ नई चुनौतियां आती हैं और यह प्रक्रिया बराबर चलती रहती है।

यह भी पढ़ें- Union Budget 2016-17: बजट सत्र 23 फरवरी से होगा शुरू, अरुण जेटली 29 फरवरी को पेश करेंगे आम बजट

जीएसटी में उत्पाद शुल्क, सेवा शुल्क और बिक्री समेत सभी अप्रत्यक्ष कर समाहित हो जाएंगे। सरकार इसे पहली अप्रैल, 2016 से लागू करना चाहती है। यह विधेयक राज्य सभा में अटका है, क्योंकि कांग्रेस इसमें कुछ ऐसे बदलाव चाहती है, जिनको लेकर गहरे मतभेद हैं। इनमें से एक मांग जीएसटी के संविधान संशोधन में ही अधिकतम सीमा लगाने की मांग भी है। कांग्रेस पार्टी वस्तुओं की अंतरराज्‍यीय आवाजाही पर एक फीसदी कर के प्रस्ताव को हटाने और अंतरराज्यीय विवाद निपटान के लिए न्यायिक समिति के गठन का प्रावधान की मांग कर रही है। संसद का बजट सत्र 23 फरवरी को शुरू होने जा रहा है। बजट सत्र के दौरान 25 फरवरी को रेल बजट और 29 फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा।

Latest Business News