A
Hindi News पैसा बिज़नेस नोटबंदी पर वित्त मंत्री ने कहा- तय समय में खत्म होगी नोटों की समस्या, सरकार कर रही है ओवरटाइम

नोटबंदी पर वित्त मंत्री ने कहा- तय समय में खत्म होगी नोटों की समस्या, सरकार कर रही है ओवरटाइम

वित्‍त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी के बाद आम लोगों को हो रही परेशानी तय समय सीमा के अंदर दूर हो सके इसके लिए केंद्र सरकार ओवरटाइम कर रही है।

नोटबंदी पर वित्त मंत्री ने कहा- तय समय में खत्म होगी नोटों की समस्या, सरकार कर रही है ओवरटाइम- India TV Paisa नोटबंदी पर वित्त मंत्री ने कहा- तय समय में खत्म होगी नोटों की समस्या, सरकार कर रही है ओवरटाइम

नई दिल्ली। वित्त मंत्रीअरुण जेटली  ने शनिवार को फिक्‍की की सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद आम लोगों को हो रही समस्या तय समयसीमा के अंदर दूर हो सके इसके लिए केंद्र सरकार ओवरटाइम कर रही है। उन्होंने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 50 दिनों का समय मांगा था और इस समय सीमा के अंदर हम स्थिति सामान्य बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।

ये भी पढ़ें: नोटबंदी से लंबे समय में ग्रोथ को मिलेगा बढ़ावा, जेटली ने कहा- ये दर्द थोड़े समय का

अब भारत का नाम आता है उभरती हुई शक्तियों में

  • फिक्की की 89 वीं सलाना बैठक में जेटली ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के फैसले को साहसिक बताया।
  • उन्होंने कहा भारत के पास नोटबंदी पर फैसला लेने की क्षमता है।
  • अब यहां की अर्थव्यवस्था कमजोर नहीं है।
  • कुछ साल पहले तक भारत को दुनिया की पांच अस्थिर अर्थव्यवस्थाओं में गिना जाता था।
  • आज हालांकि उभरती हुई शक्तियों में भारत को गिना जा रहा है।
  • वित्त मंत्री ने कहा कि बड़े नोटों को बंद करने में सरकार ने साहसिक फैसला लिया है

लॉन्ग टर्म में होंगे बड़े फायदे

  • उन्होंने कहा, ‘देश के दीर्घकालीन लाभ के लिए कुछ फैसले लिए गए हैं।
  • जो कि पहले नहीं हो पा रहे थे।
  • भविष्य में शानदार बढ़त हासिल करने के लिए उचित जगह पर है।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वैश्विक स्थिति से तुलना करें तो भारत की अर्थव्यवस्था के आंकड़े दुनिया में सबसे बेहतर हैं और रही बात नोटबंदी की तो मुझे लगता है कि इससे बहुत जरूरी शुरुआत हुई है।

तस्वीरों में देखिए नए नोट

Rs 500 and 1000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

GST को तय समय पर लागू करने की योजना

  • GST पर जेटली ने कहा कि यह बिल पास होना हमारी बड़ी कामयाबी है।
  • वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी काउंसिल द्वारा 10 बड़े फैसले लिए जा चुके हैं लेकिन भी कई निर्णय लेने हैं।
  • वैसे तो जीएसटी 1 अप्रैल 2017 से लागू हो जाना चाहिए, लेकिन संवैधानिक जरूरतों को देखते हुए यह अप्रैल से लेकर 16 सितंबर के बीच लागू होगा।
  • 16 सितंबर 2017 को टैक्स की मौजूदा व्यवस्था बंद हो जाएगी।

Latest Business News