A
Hindi News पैसा बिज़नेस Formula for Pollution: दिल्ली में ऑड-ईवन पर फैसला आज, महिलाओं से छिन सकती है छूट

Formula for Pollution: दिल्ली में ऑड-ईवन पर फैसला आज, महिलाओं से छिन सकती है छूट

दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले पर आज फैसला संभव है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फॉर्मूले को लेकर बैठक की। छिन सकती है महिलाओं से छूट।

Formula for Pollution: दिल्ली में ऑड-ईवन पर फैसला आज, महिलाओं से छिन सकती है छूट- India TV Paisa Formula for Pollution: दिल्ली में ऑड-ईवन पर फैसला आज, महिलाओं से छिन सकती है छूट

नई दिल्ली। दिल्ली में ऑड-ईवन फॉर्मूले पर आज फैसला संभव है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फॉर्मूले को लेकर बैठक की। इस बैठ में शामिल दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा, गुरुवार को ऑड-ईवन के अगले चरण पर फैसला लिया जाएगा। वहीं, सूत्रों के मुताबिक 10वीं और 12वीं की परीक्षा खत्म होने के बाद अप्रैल में इसे लागू किया जा सकता है। दूसरी ओर इस बार बार महिलाओं को भी इस नियम से तहत लाया जा सकता है।

केजरीवाल करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

दिल्ली में एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू होना तय है। केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ आज प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा करेंगे। इससे पहले गोपाल राय ट्वीट किया, दिल्ली सरकार गुरुवार को ऑड-ईवन फॉर्मूले पर निर्णय करेगी। लोगों का फीडबैक रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए ऑड-ईवन को 15 जनवरी तक लागू किया गया था और रविवार को इस योजना से छूट थी।

तस्वीरों में देखिए सीएनजी गाड़ियां

cng cars

grand-i-10

maruti-wagon-r

alto-k10

tata-nano

tata-indica

दिल्ली के लोग चाहते हैं लागू हो ऑड-ईवन

सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ऑनलाइन फॉर्म से करीब 28 हजार 300 सुझाव प्राप्त हुए जबकि अन्य नौ हजार और एक लाख 82 हजार 808 सुझाव क्रमश: ई..मेल और मिस्ड कॉल से प्राप्त हुए। लोगों का सुझाव जानने के लिए सरकार ने नौ लाख से ज्यादा कॉल किए। इस विषय पर जनसभा करने वाले आप विधायकों ने दावा किया कि इस योजना को फिर से लागू करने के लिए लोगों से ‘उत्साहजनक’ प्रतिक्रिया मिली। वहीं, ऑड-ईवन के पहले चरण में ज्यादातर निजी स्कूलों द्वारा अपनी बसें नहीं दिए जाने से नाराज दिल्ली सरकार ने फैसला किया कि सीबीएसई परीक्षा के बाद दूसरे चरण में निजी स्कूलों की बसों की सेवा की मांग नहीं की जाएगी।

Latest Business News