A
Hindi News पैसा बिज़नेस महंगे पेट्रोल ने बढ़ाई महंगाई, अगस्त में WPI 3.24% रहकर 4 महीने के ऊपरी स्तर पर

महंगे पेट्रोल ने बढ़ाई महंगाई, अगस्त में WPI 3.24% रहकर 4 महीने के ऊपरी स्तर पर

जुलाई के दौरान थोक महंगाई दर सिर्फ 1.88 फीसदी थी जबकि पिछले साल अगस्त में यह दर 1.09 फीसदी थी। पेट्रोल और प्याज महंगा होने से महंगाई दर बढ़ी है।

महंगे पेट्रोल ने बढ़ाई महंगाई, अगस्त में WPI 3.24% रहकर 4 महीने के ऊपरी स्तर पर- India TV Paisa महंगे पेट्रोल ने बढ़ाई महंगाई, अगस्त में WPI 3.24% रहकर 4 महीने के ऊपरी स्तर पर

नई दिल्ली। अगस्त के दौरान पेट्रोल की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से थोक महंगाई दर 3.24 फीसदी दर्ज की गई है जो 4 महीने में सबसे अधिक है। जुलाई के दौरान थोक महंगाई दर सिर्फ 1.88 फीसदी थी जबकि पिछले साल अगस्त में यह दर 1.09 फीसदी थी। पेट्रोल के अलावा प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी की वजह से भी महंगाई दर में इजाफा दर्ज किया गया है।

पेट्रोल के अलावा प्याज और सब्जियों ने भी बढ़ाई महंगाई

अगस्त के दौरान पेट्रोल की महंगाई दर 24.55 फीसदी दर्ज की गई है जो जुलाई के दौरान 9.60 फीसदी थी, इसी तरह अगस्त में प्याज के लिए महंगाई दर 88.46 फीसदी रही है जो जुलाई के दौरान निगेटिव 9.50 फीसदी थी। सब्जियों के लिए अगस्त के दौरान महंगाई दर 44.91 फीसदी दर्ज की गई है जो जुलाई के दौरान 21.95 फीसदी थी।

अगस्त के बाद अब सितंबर में प्याज और अन्य सब्जियों की कीमतों में तो कुछ नरमी आना शुरू हो गई है लेकिन पेट्रोल के दाम चिंता का विषय बने हुए हैं। मुंबई में पेट्रोल का भाव 80 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया है जो करीब 3 साल में सबसे अधिक दाम है, दिल्ली में भी पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बिक रहा है।

अगस्त में 3-4 रुपए बढ़ा है पेट्रोल का दाम

देश के 4 महानगरों मे जुलाई और अगस्त के दौरान पेट्रोल की कीमतों में हुए बदलाव को देखें तो 3-4 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 31 जुलाई को दिल्ली में पेट्रोल 65.26 रुपए, कोलकाता में 68.45 रुपए, मुंबई में 74.58 रुपए और चेन्नई में 67.78 रुपए प्रति लीटर था। लेकिन 31 अगस्त को भाव इससे कहीं ऊपर रहा, दिल्ली में 31 अगस्त को पेट्रोल 69.15 रुपए, कोलकाता में 71.92 रुपए, मुंबई में 78.28 रुपए और चेन्नई में 71.66 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया।

ये हैं पेट्रोल के आज के दाम

पेट्रोल की कीमतों में अब भी बढ़ोतरी का सिलसिला बना हुआ है। गुरुवार को दिल्ली में पेट्रोल 70.39 रुपए, कोलकाता में 73.13 रुपए, मुंबई में 79.50 रुपए और चेन्नई में 72.97 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया है।

Latest Business News