A
Hindi News पैसा बिज़नेस ऑटो सेक्टर की बिक्री सुधरी, जानिये जून में कैसा रहा कंपनियों का प्रदर्शन

ऑटो सेक्टर की बिक्री सुधरी, जानिये जून में कैसा रहा कंपनियों का प्रदर्शन

मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री 3 गुना, टाटा मोटर्स की बिक्री 78 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री दोगुना और टीवीएस मोटर की बिक्री 51 प्रतिशत बढ़ गयी है

<p>जून में ऑटो बिक्री...- India TV Paisa Image Source : FADA जून में ऑटो बिक्री बढ़ी

नई दिल्ली। नये माह की शुरुआत के साथ ऑटो सेक्टर की कंपनियों ने अपने बीते महीने के बिक्री आंकड़े पेश करना शुरू कर दिया है। कंपनियों के द्वारा जून के आंकड़े सेक्टर के पटरी पर वापस लौटने के संकेत दे रहे हैं। कंपनियो के मुताबिक प्रतिबंधों के हटने और टीकाकरण की वजह से भरोसा बढ़ने से बिक्री में सुधार दर्ज हुआ।

मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी बिक्री तीन गुना से अधिक वृदधि के साथ 1,47,368 इकाई रही, जो मई में 46,555 इकाई थी। एमएसआई ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण उसे डीलरशिप तक अधिक इकाइयां भेजने में मदद मिली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू मोर्चे पर उसने डीलरों को 1,30,348 गाड़ियां भेजीं, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 इकाई था। कंपनी ने बताया कि ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में बढ़कर 17,439 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 4,760 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड सहित अन्य सभी खंडों में बिक्री में इजाफा हुआ। समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 17,020 इकाई रहा, जो इस साल मई में 11,262 इकाई था।

टाटा मोटर्स
टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी घरेलू बिक्री 78 प्रतिशत बढ़कर 43,704 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 24,552 इकाई थी। कंपनी ने पिछले साल जून में 19,387 गाड़ियां बेची थीं। टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 24,110 इकाई रही, जबकि मई में यह 15,181 इकाई थी। इसी तरह घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 19,594 इकाई रही, जो मई में 9,371 इकाई थी।

अशोक लेलैंड
 हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री दोगुनी बढ़कर 6,448 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 3,199 इकाई थी। वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल ने बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 2,438 इकाई रही। कंपनी ने जून 2020 में 1,358 इकाइयां बेची थीं। 

 महिंद्रा एंड महिंद्रा 
 महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने गुरुवार को कहा कि उसने जून में कुल 48,222 ट्रैक्टर बेचे हैं। कंपनी ने जून 2020 में कुल 36,544 ट्रैक्टर बेचे थे। इससे पिछले महीने मई 2021 में कुल 24,184 ट्रैक्टर की बिक्री हुई। एमएंडएम ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 46,875 इकाई रही, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 35,844 इकाई था। कंपनी ने बताया कि जून में उसने 1,347 इकाइयों का निर्यात किया। 

टीवीएस मोटर
टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून, 2021 में उसकी बिक्री में मई से 51 प्रतिशत ज्यादा रही। कंपनी ने जून में कुल 2,51,886 इकाइयां बेचीं जबकि मई में यह संख्या 1,66,889 थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने (जून) में डीलरों के लिए कुल 2,38,092 दोपहिया वाहन रवाना किए गए जबकि मई में यह संख्या 1,54,416 थी। कंपनी ने जून में 1,46,874 मोटरसाइकिलों की बिक्री की जबकि मई में यह संख्या 1,25,188 थी। टीवीएस मोटर के स्कूटरों की बिक्री में भी वृद्धि दर्ज की गयी। मई की 19,627 इकाइयों की तुलना में उसने जून में 54,595 स्कूटर बेचे। घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून में 1,45,413 इकाइयां थीं जबकि मई में यह संख्या 52,084 थी। वहीं जून में कंपनी ने कुल 1,06,246 इकाइयों का निर्यात किया जबकि मई में उसने 1,14,674 इकाइयों का निर्यात किया था। 

Latest Business News