A
Hindi News पैसा बिज़नेस विमानन क्षेत्र में तेजी का रुख, दो साल से यात्रियों की संख्‍या में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी : राजू

विमानन क्षेत्र में तेजी का रुख, दो साल से यात्रियों की संख्‍या में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी : राजू

केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि घरेलू विमानन क्षेत्र तेजी की राह पर है और बीते कई वर्षों में इसने विशेष वृद्धि दर्ज की है।

विमानन क्षेत्र में तेजी का रुख, दो साल से यात्रियों की संख्‍या में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी : राजू- India TV Paisa विमानन क्षेत्र में तेजी का रुख, दो साल से यात्रियों की संख्‍या में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी : राजू

गोवा। केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को कहा कि घरेलू विमानन क्षेत्र तेजी की राह पर है और बीते कई वर्षों में इसने विशेष वृद्धि दर्ज की है। हालांकि, हवाई अड्डों की क्षमता समय पर नहीं बढ़ना चिंता की वजह रही है। नागर विमानन मंत्री ने कहा कि बेहतर हवाई संपर्क देश को ऊंची ग्रोथ रेट हासिल करने में मददगार साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : 8 नवंबर के बाद किए 2 लाख रुपए के डिपॉजिट पर भी फंस सकते हैं आप, RBI ने जारी किए नए नियम

तेजी की राह पर है भारतीय विमानन उद्योग 

  • राजू ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि भारतीय विमानन उद्योग तेजी की राह पर है और आज यह एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है।
  • बीते दो साल में हमने उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है।
  • राजू ने कहा कि करीब दो सालों से घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि रही है।
  • जबकि स्थानीय स्तर पर विमानन कंपनियां ने अपने विमानों के बेड़े में काफी विस्तार किया है।
  • उन्होंने कहा कि बड़े शहरों व महानगरों में हवाई अड्डों की क्षमता का समय पर विस्तार नहीं होना चिंता का कारण है।

यह भी पढ़ें : BSNL ने लॉन्च किया 99 रुपए में अनलिमिटेड FREE वॉयस कॉलिंग और इन्टरनेट का नया प्लान

उल्लेखनीय है कि नागर विमानन मंत्रालय ने पिछले महीने विमानन क्षेत्र से जुड़ी सभी जरूरतों व संचालन के लिए सिंगल विंडो जैसा समाधन एयरसेवा पेश किया। नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि एयरसेवा में मिलने वाली शिकायतों के बेहतर ढंग से समाधान के लिये 200 से अधिक नोडल अधिकारियों की पहचान कर उन्हें समूचे नागरिक उड्डयन क्षेत्र का प्रशिक्षण दिया गया है।

Latest Business News