A
Hindi News पैसा बिज़नेस Axis बैंक ने CEO शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज

Axis बैंक ने CEO शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज

निजी क्षेत्र के बैंक, Axis बैंक ने अपने मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं सीईओ शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है।

Axis बैंक ने CEO शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज- India TV Paisa Axis बैंक ने CEO शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को किया खारिज

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक, Axis बैंक ने अपने मैनेजिंग डायरेक्‍टर एवं सीईओ शिखा शर्मा के इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया है।

Axis बैंक ने बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को भेजे स्पष्टीकरण में कहा है कि सोशल मीडिया के कुछ वर्गों में बैंक की मौजूदा एमडी एवं सीईओ के इस्तीफे की बातें की जा रहीं हैं। कृपया नोट करें कि यह झूठ है, अटकलबाजी है और इसे निवेशकों और आम जनता को भ्रमित करने की बुरी नीयत से फैलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : इन 6 राज्यों में बनेंगे एक लाख 17 हजार सस्ते घर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Axis बैंक तीसरी तिमाही के नतीजों में मुनाफे में भारी गिरावट और उसकी कुछ शाखाओं पर आयकर विभाग के छापों के बाद से काफी दबाव में है। Axis बैंक का कोटक महिन्द्रा बैंक में विलय होने को लेकर भी बातें चल रहीं हैं। फंसे कर्ज की राशि बढ़ने से Axis बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 73 प्रतिशत घटकर 580 करोड़ रुपए रह गया।

Latest Business News